Skin Care Tips: गुड़हल के फूल से मिलेगा गुलाबी निखार, जानें आसान टिप्स

गुड़हल के फूल से मिलेगा गुलाबी निखार, जानें आसान टिप्स
X
Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में गुड़हल आपकी त्वचा पर निखार लाने के लिए काफी फायदेमंद।

Skin Care Tips: गर्मियों में चेहरे की चमक जैसे गायब ही हो जाती है। धूप, पसीना और टैनिंग की वजह से स्किन डल और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में अगर आप घर बैठे स्किन को फिर से चमकदार बनाना चाहते हैं, तो आपके घर में लगे गुड़हल के फूल इसमें कमाल कर सकते हैं। पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाला ये फूल आपकी त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। गुड़हल में मौजूद विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड्स स्किन की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं। ये न केवल स्किन को फ्रेश बनाता है, बल्कि रिंकल्स को कम करता है और स्किन टाइट रखने में भी मददगार है। चलिए जानते हैं कि आप इस फूल को अपने स्किन केयर रूटीन में कैसे शामिल कर सकते हैं।

गुड़हल का बनाएं फेस पैक

गुड़हल के फूलों को पीसकर या सुखाकर पाउडर बनाकर उसमें दही, एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। ये पैक चेहरे पर 15-18 मिनट तक लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करके साफ करें। यह पैक चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने, ग्लो लाने और पिंपल्स को कंट्रोल करने में असरदार है। रूखी त्वचा वालों के लिए बिना मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बेहतर रहेगा।

गुड़हल का टोनर

फूलों को पीसकर आधे कप पानी में उबालें, फिर ठंडा करके छान लें। इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल और कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं। तैयार टोनर को स्प्रे बोतल में भर लें और रात को सोने से पहले चेहरे पर छिड़कें। यह टोनर स्किन को हाइड्रेट रखने और टैनिंग हटाने में मदद करता है।

गुड़हल का स्क्रब

सुखे हुए गुड़हल के फूलों का पाउडर बनाकर उसमें थोड़ा शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं। इससे तैयार स्क्रब से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह स्क्रब डेड स्किन हटाकर चेहरे को क्लीन और फ्रेश बनाता है।

मॉश्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल

गुड़हल के फूलों को नारियल या बादाम तेल में डालकर कुछ दिन के लिए रख दें। फिर इस तेल का इस्तेमाल मॉश्चराइजर की तरह करें। ये त्वचा को अंदर से पोषण देता है और ग्लोइंग बनाता है।

Tags

Next Story