Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > लौकी के रस का सेवन करने से मिलेंगे यह फायदे, जानें

लौकी के रस का सेवन करने से मिलेंगे यह फायदे, जानें

लौकी के रस का सेवन करने से मिलेंगे यह फायदे, जानें
X

इंटरनेट डेस्क। अगर आप मोटापे से परेशान है, और इससे छुटकारा पाना चाहते है। तो आप लौकी के रस का प्रतिदिन सेवन करिये। वैसे भी लौकी का रस हमारी सेहत के लिए बहुत बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप इसको हर रोज पीएंगे तो सेहत को कई फायदे मिलेंगे।

हम आपको बता दें कि लौकी में विटामिन सी, विटामिन बी, सोडियम, आयरन और पोटैशियम प्रचुर मात्रा में होता है। इसमें फैट और कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है। लौकी का रस शरीर के लिए एक बेहतर एंटी-ऑक्सीडेंट ड्रिंक के रूप में काम करता है। चलिए जानते है लौकी के रस के सेहत लाभ के बारे में...

कीजिए वजन कम : क्या आप भी मोटापा कम करना चाहते है तो आप हर रोज लौकी का रस पीजिए। लौकी के जूस में विटामिन, पोटैशियम और आयरन होता है। जो मोटापे को कम करके वजन नियंत्रित करने में सहायता करता है। इसके लिए लौकी को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिएऔर उन्हें जूसर में डालकर जूस बना लीजिए। इस जूस को नियमित पीने से भूख कंट्रोल रहती है। सुबह खाली पेट लौकी का रस पीजिए, वजन कम होगा।

होगी कब्ज की समस्या दूर : हर रोज अगर आप लौकी का जूस पीएंगे तो इससे कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसमें मौजूद हाई फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं। और लौकी का जूस पाचन को बेहतर करके गैस और सीने में जलन जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

रहेगी पाचनक्रिया ठीक : अगर आप हर रोज लौकी रस पी​एंगे तो इससे पाचन क्रिया ठीक रहेगी। लौकी के रस में सॉल्युबल और इनसॉल्युबल फाइबर दोनों प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो कि उसमें मौजूद ढेर सारे पानी के साथ मिल कर पाचन क्रिया को आसान बनाता है। इस जूस को नियमित पीने से कब्‍ज ठीक होता है और एसिडिटी में आराम मिलता है।

Updated : 28 Jun 2019 6:42 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top