Skin Care: चेहरे के डार्क स्पॉट्स से पाए छुटकारा, घर पर बनाएं ये उबटन

चेहरे के डार्क स्पॉट्स से पाए छुटकारा, घर पर बनाएं ये उबटन
X
Skin Care: गर्मी के मौसम में जहां पसीना और धूप स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, वहीं डार्क स्पॉट्स और टैनिंग चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देते हैं।

Skin Care: गर्मी के मौसम में जहां पसीना और धूप स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, वहीं डार्क स्पॉट्स और टैनिंग चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देते हैं। महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अक्सर निराशाजनक साबित होता है, क्योंकि उनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में पारंपरिक घरेलू नुस्खे न केवल सुरक्षित होते हैं, बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं। खासकर उबटन का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है।

बेसन और हल्दी का उबटन

यह सबसे लोकप्रिय घरेलू उबटन में से एक है। तीन चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। ऑयली स्किन वालों के लिए इसमें गुलाब जल और ड्राई स्किन वालों के लिए दूध मिलाना बेहतर रहता है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स में सुधार आता है।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का पेस्ट

टमाटर में मौजूद लाइकोपिन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को सूरज की किरणों से हुए नुकसान से बचाते हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक पहुंचाकर गहराई से साफ करती है। चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच टमाटर का रस मिलाकर तैयार पेस्ट को सप्ताह में दो बार लगाना फायदेमंद होता है।

बादाम और दूध का उबटन

बादाम में भरपूर विटामिन ई होता है, जो त्वचा को पोषण देता है और नमी बनाए रखता है। रातभर भीगे हुए बादाम को पीसकर उसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह न केवल डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है बल्कि स्किन को यंग भी बनाता है।

नीम और तुलसी का उबटन

नीम और तुलसी दोनों ही जीवाणुरोधी गुणों से भरपूर हैं। इनकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाने से मुंहासे और एक्ने की समस्या से राहत मिलती है। साथ ही यह त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है।

Tags

Next Story