Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > सामान्य दर्द निवारक दवाइयां बढ़ सकती है दिल का दर्द

सामान्य दर्द निवारक दवाइयां बढ़ सकती है दिल का दर्द

सामान्य दर्द निवारक दवाइयां बढ़ सकती है दिल का दर्द
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। सामान्य दर्द निवारक दवाई डाइक्लोफेनेक का इस्तेमाल दिल का दौरा और आघात जैसी हृदय संबंधी प्रमुख बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है। एक अध्ययन में इस बात को लेकर सावधान किया गया है।

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) में प्रकाशित इस अध्ययन में डाइक्लोफेनेक के बारे में कहा गया है कि इसका उपयोग लगभग नहीं करना चाहिए।

डेनमार्क स्थित आरहुस विश्वविद्यालय अस्पताल के शोधकर्ताओं ने बताया कि डाइक्लोफेनेक सामान्य बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होनी चाहिए और अगर यह बिकती है तो उसके पैकेट के आगे के भाग पर इसके संभावित जोखिम का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया जाना चाहिए।

डाइक्लोफेनेक एक पारंपरिक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (एनएसएआईडी) होता है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में बड़े पैमाने पर दर्द और सूजन के निवारण के लिए किया जाता है।

इस शोध में डाइक्लोफेनेक का इस्तेमाल शुरू करने वाले लोगों में हृदय रोग संबंधी जोखिम की तुलना अन्य एनएसएआईडी दवाइयों और पारासीटामोल के इस्तेमाल करने वालों से भी की गई है।

Updated : 22 Sep 2018 12:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top