Skin Care Tips: घर की इन 3 चीजों को चेहरे पर लगाने से मिलेगा ग्लो, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Skin Care Tips: अगर आप बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो किचन में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो नेचुरल ग्लो देते हैं l
आजकल हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा दमकता रहे, लेकिन धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन और गलत खानपान की वजह से स्किन जल्दी डल और बेजान लगने लगती है। ऐसे में हम तरह-तरह के फेसवॉश, सीरम और क्रीम आज़माते हैं लेकिन ज़्यादातर का असर सिर्फ कुछ समय तक ही रहता है। जबकि हमारे घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो स्किन को अंदर से हेल्दी बना सकती हैं l
एलोवेरा
अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो समझिए आप काफी लकी हैं। इसकी जेल को सीधे चेहरे पर लगाने से स्किन मॉइस्चराइज भी होती है और पिंपल्स भी कम होते हैं। एलोवेरा में ठंडक देने वाला असर होता है जो सनबर्न, जलन और इरिटेशन को भी शांत करता है। रात में सोने से पहले इसका जेल लगाएं, या चाहें तो इसमें हल्दी या शहद मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं।
गुलाब जल
गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करने से एक फ्रेशनेस महसूस होती है। ये स्किन को हाइड्रेट करता है और टोनिंग का काम करता है। सूरज की किरणों से जो नुकसान होता है, या स्किन पर झुर्रियों के शुरुआती लक्षण, उन सबको कम करने में गुलाब जल मददगार हो सकता है। आप इसे कॉटन से हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं या दिन में दो बार स्प्रे करें।
नारियल तेल
अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा रूखी है तो नारियल तेल आपका बेस्ट फ्रेंड बन सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो स्किन इंफेक्शन से बचाते हैं। सोने से पहले हल्की मात्रा में तेल लेकर चेहरे पर मालिश करें, लेकिन ध्यान रखें ऑयली स्किन वालों को इसका सीमित इस्तेमाल करना चाहिए।
