एक साल तक जन्म लेने वाली बच्चियों के खाते खुलवाएंगे सिंधिया: शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के लिए केन्द्रीय मंत्री ने की घोषणा…

शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के लिए केन्द्रीय मंत्री ने की घोषणा…
X

गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को गुना में एक बड़ी घोषणा की। इस घोषणा के तहत सिंधिया अपने शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र में एक साल तक जन्म लेने वाली बच्चियों के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते अपनी राशि से खुलवाएंगे। एक साल का यह समय 1 मई 2025 से 1 मई 2026 तक रहेगा और खाता 500 रुपए से खोला जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री डाक विभाग द्वारा आयोजित सुकन्या समृद्धि योजना पासबुक वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने संसदीय क्षेत्र की 886 बालिकाओं के अपनी निजी राशि से खुलवाने की बात कही, वहीं 40 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खातों की पासबुक भी बच्चियों के परिजनों को वितरित की।

डाक विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत आज देशभर में तीन करोड़ 60 लाख खाते खोले जा चुके हैं। आज इन खातों में 2 लाख करोड़ की राशि जमा है। इस दौरान प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

मैं सरदारों को छोडक़र भाजपा में आया हूँ

इससे पहले श्री स‍िंंध‍िया ने बीती रात वाल्मिकी समाज के सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि वह सरदार नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य हैं। सारे सरदारों को छोडक़र तो वह भाजपा में आए हैं। शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस सम्मेलन में उन्‍होंने कहा कि वह कभी किसी के सरदार बनना नहीं चाहते। कभी किसी समाज का सरदार नहीं बनना चाहते। हर समाज के परिवार का सदस्य बनना चाहते हैं।

Next Story