Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > विश्व शांति की कामना से हुईं शांतिधारा

विश्व शांति की कामना से हुईं शांतिधारा

विश्व शांति की कामना से हुईं शांतिधारा
X

भक्तिभाव से मना आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म और तप कल्याणक

गुना/निज प्रतिनिधि। जिले भर में जैन आगम के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। इस मौके पर गुना के समस्त जैन मंदिरों के अलावा बजरंगगढ़ स्थित पुण्योदय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना हुई, वहीं चौधरी मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर मुनिश्री विद्यासागर जी महाराज एवं आर्यिका मां विज्ञान मति माताजी के सानिध्य में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन उपरांत विशेष विधान का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बजरंगगढ़ स्थित पुण्योदय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर शुक्रवार मंडल द्वारा मंत्रोच्चारणों के साथ 108 कलशों से भगवान का अभिषेक किया। तत्पश्चात विश्व शांति की कामना से शांतिधारा हुई।

रुठियाई में निकली शोभायात्रा


रुठियाई में आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक शुक्रवार को नारोनी स्थित आदिनाथ मंदिर में श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रचार मंत्री अमित जैन ने बताया कि इस मौक पर जैन मंदिर से सुबह प्रभात फेरी निकली गई। इस के बाद श्रद्धालु प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के दर्शन, पूजन व अभिषेक तथा पूजा अर्चना की गई। आदिनाथ भगवान की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नारोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची। यहाँ मन्दिर जी पर ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य महेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र जैन परिवार को प्राप्त हुआ। शोभायात्रा बगीचा स्थित संत निवास पहुँचकर विसर्जित हुई। रात्रि में भक्तम्बर जी का पाठ हुआ। इस अवसर पर चन्द्रेश जैन, रीतेश जैन, सुरेन्द्र जैन, सन्तोष जैन, अशोक जैन निर्मल जैन, पवन जैन, रमेश जैन, संजू जैन सहित बड़ी संख्या समाज जन उपस्थित रहे।

Updated : 29 March 2019 4:46 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top