अवैध वसूली करती पुलिस को पकड़ने एसपी ने बिछाया जाल

चार निलंबित, दो पर मामला दर्ज
गुना/निज प्रतिनिधि। जिले के धरनावदा थानातंर्गत आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से अवैध वसूली करती पुलिस को पकडऩे के लिए एसपी राहुल कुमार लोधा ने खुद जाल बिछाया। एसपी के इस जाल में पुलिसकर्मी मासूम पंछी से आ फंसे। मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ वसूली में लगाए गए दो युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।
प्राइवेट कर्मचारियों से कराई जा रही थी वसूली
जानकारी मुताबिक राजस्थान सीमा से सटी झागर चौकी के सामने से निकलने वाले वाहनों से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। इसके लिए दो प्राइवेट कर्मचारी भी लगा रखे थे। एसपी के मुताबिक उन्हे कई दिनों से इस आशय की शिकायतें मिल रहीं थीं, किन्तु वह दोषियों को रंगे हाथों पकड़ना चाहते थे। इसके लिए उन्होने एक जाल बिछाया। इसके तहत उन्होने एक ट्रक में दो पुलिसकर्मियों को बैठाकर रवाना किया। जब उक्त ट्रक से भी पुलिसकर्मियों के इशारे पर उक्त युवकों ने रुपए मांगे तो ट्रक में बैठे पुलिसकर्मियों ने उन्हे रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों युवकों के नाम ब्रजेश धाकड़ और धर्मेन्द्र शर्मा बताए गए है, जिन पर धारा 384 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
रात में ही चौकी पहुँचे एसपी
चौकी पर अवैध वसूली सामने आने के बाद एसपी रात में ही मौके पर पहुंच गए। इससे पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। मामले में चौकी प्रभारी सुरेश शर्मा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसडीओपी राघौगढ़ को सौपी गई है।
गंदा है पर धंधा है यह
गंदा है पर धंधा है कि तर्ज पर की जाने वाली अवैध वसूली कोई नई बात नहीं है। पिछले लंबे समय से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से पुलिस इस तरह वसूली करती आ रही है। जब मामला ज्यादा गूंजता है या फिर हिस्से बांटी में गड़बड़ होती है तो कार्रवाई सामने आती है।
