छलावा साबित हो रही कर्ज माफी किसानों ने सौपा प्रशासन को ज्ञापन

छलावा साबित हो रही कर्ज माफी किसानों ने सौपा प्रशासन को ज्ञापन
X

गुना/निज प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश में किसान ऋण मुक्ति योजना पूर्णत: छलावा साबित हो रही है। इसको लेकर किसान लामबंद हो रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को किसानों ने अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखकर लग रहा कि कर्ज माफी की बात महज चुनाव में वोट कबाड़ऩे का हथियार थी। अब कर्ज माफी न होने से किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे है। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार अपनी वायदे के अनुरूप सभी किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करें। ज्ञापन में कहा गया कि जिले के हजारों किसानों का चना का भुगतान लंबित है इसे तुरंत किसानों को दिलवाया जाए। उड़द की खरीदी सुनिश्चित कर तुरंत भुगतान किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान उम्मेद सिंह, बाबूलाल कुशवाह सतपाल किरार, देवी सिंह,कल्याण सिंह,नारायण चंदेल मौजूद थे।

Next Story