आज दहन कल मचेगी धुलेड़ी की धूम

रंग, गुलाल की सजीं दुकान, नमो नाम की पिचकारियों की मांग
गुना/निज प्रतिनिधि। रंगों का त्योहार होली कल 20 मार्च से शुरु हो रहा है, कल होलिका दहन होगा तो इसके अगले दिन 21 मार्च को धुलेड़ी की धूम देखने को मिलेगी। पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गईं है। जहां बाजार में रंग-गुलाल एवं पिचकारियों की दुकानें सजी हुईं है तो घरों में भी गुजियां, पपड़ी सहित पारंपरिक पकवान बन रहे है। पर्व को लेकर लोगों में जबर्रदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
पर्व पर चुनावी रंग
लोकसभा चुनाव का रंग होली के त्यौहार पर भी चढ़ा हुआ है। दरअसल होली त्यौहार के लिए बाजार में बिकने आईं पिचकारियों में सामान्य पिचकारियों के साथ ही मोदी, केजरीवाल, राहुल और मायावती नाम की पिचकारी बिक रहीं है तो दुकानदारों ने अपने हिसाब से रंगों के नाम भी दे दिए है। जहां पिचकारियों में मोदी और नमो नाम की पिचकारी भारी बिक रही है तो रंग में केजरीवाल की मांग है। सोशल मीडिया पर यह रंग और पिचकारी छा रहे है। विक्रेताओं की माने तो हर दूसरे शख्स को नमो और मोदी नाम की पिचकारी आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही छोटा भीम ने जहां धूम मचा रखी है तो मिक्की और डोनाल्ड के साथ ही बंदूक वाली और सायरन बजाती पिचकारी की मांग बनी हुई है। बाजार में 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की पिचकारी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
तीन सैकड़ा स्थानों पर जलेगी होली
होली के पर्व के अंतर्गत 20 मार्च को होलिका दहन शुभमुर्हुत में किया जाएगा। होलिका दहन को लेकर शहर में डाड़े गाड़े जा चुके है, करीब तीन सैकड़ा स्थानों पर होलिका दहन होगा। धुलेड़ी पर वातावरण में जमकर रंग, गुलाल बिखरेगा और लोग होली की मस्ती में डूबे नजर आएंगे। इस बीच सुबह से ही हुरियारों की टोली शहर में दिखाई देनी शुरु हो जाएगी और लाल-पीले चेहरे पुते लोग पूरे शहर को अपने रंग में रंग लेंगे। इसके अगले दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर बहनें अपने भाईयों को तिलक करेंगी और भाई भी अपनी बहनों की जीवन पर्यन्त रक्षा करने का संकल्प धारण करेंगे । इसके साथ ही अपनी प्यारी बहनों को उपहार भी देंगे।
