घास डिपो पर 407 की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत

X
By - Naveen |18 March 2019 11:23 PM IST
Reading Time: गुना/निज प्रतिनिधि। शहर के घास डिपो के सामने एक 407 वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर में हुआ। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद वाहन पास की दीवार से भिड़ गया। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर घोसीपुरा निवासी सुरेश ग्वाल अपनी बाइक पर सवार होकर अशोकनगर मार्ग से निकल रहे थे, इसी दौरान घास डिपो के सामने उनकी बाइक में तेज गति से आ रहे 407 वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद 407 वाहन पास की दीवार से भिड़ गया। इससे वाहन की गति का अंदाजा लगाया जा रहा है। प्रत्ंयक्षदर्शियों का भी यही कहना है कि हादसा वाहन की तेज गति के कारण हुआ है। सुरेश जिम का प्रशिक्षक था।
Next Story
