युवती की कुएं में गिरने से मौत

X
By - Naveen |13 March 2019 9:27 PM IST
Reading Time: गुना। जिले के कुंभराज थानातंर्गत एक युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बापचा वीरान निवासी 18 वर्षीय मनीषा पचवरिया मीना गांव के इमली वाले कुएं में गिर गई। लोगों ने देखा, तो पहले परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को इस बारे में बताया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
