भाजपा को गुना लोकसभा जिताने का संकल्प लें कार्यकर्ता : किरार

भाजपा को गुना लोकसभा जिताने का संकल्प लें कार्यकर्ता : किरार
X

-निज प्रतिनिधि-

गुना। हमें एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनाकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, इस जीत में गुना लोकसभा को भी शामिल करना है। आज ही आप सब कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि लोकसभा में कमल खिलाएंगे। यह आव्हान भाजपा कार्यकर्ताओं से जिला मंत्री महैन्द्र सिंह किरार ने किया। श्री किरार बमौरी के फतेहगढ़ मंडल में कामकाजी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में 14 सिंतबर को विजय संकल्प रैली में आ रहे प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का जोरदार स्वागत करने की बात भी श्री किरार ने कही। इस मौके पर हरिशंकर भार्गव, हरिचरण नागर, मुरारी बैरागी, रमेश धाकड़, गेमा बंजारा, प्राण सिंह, रघुनाथ नागर, इंदरलाल धाकड़, गोकुल लोधा, कमलेश साहु, विजय सिंह, धर्मेन्द्र जाट, बलराम जाट, दीनदयाल नागर, नंदू नागर, शंकरलाल अग्रवाल, जगमोहन अहिरवार, भंवरलाल सहरिया, हरगोविंद अहिरवार, कुम्मन मीना, नंदकिशोर, बाबूलाल लोधी, अशोक शिवहरे, खेमचंद लोधी, मुकेश मीना, नंदलाल लोधी, माखन धाकड़ आदि मौजूद थे।

Next Story