पुलिस पर हत्यारों को बचाने का आरोप

एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कांग्रेस भी आई साथ
-निज प्रतिनिधि-
गुना। जिले के मकरावदा बांध में मिली संदिग्ध लाश को लेकर पुलिस पर हत्यारों को बचाने के आरोप लगाए गए है। इसको लेकर परिजनों ने गुुरुवार को ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एक ज्ञापन भी पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा को सौपा गया। इस दौरान कांग्रेस भी प्रदर्शनकारियों के साथ ही आई और हत्यारों को पकडऩे की मांग की।
मकरावदा में मिली थी लाश
गौरतलब है कि गत दिवस जिले के मकरावदा बांध में एक युवक की लाश मिली थी। काफी मशक्ककत के बाद युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त जिले के कैन्ट थानातंर्गत सुमेर निवासी मदन पुत्र सिरिया पटेलिया के रुप में की गई थी। लाश पर चोंट के निशान भी मिले थे। इससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया था।
मेरे भाई की हत्या हुई : कांजी
घटना को लेकर गुरुवार को परिजनों एवं ग्रामीण रैली निकालकर एसपी कार्यालय पहुँचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र लुम्बा के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी एसपी को सौपा गया। ज्ञापन में मृतक के भाई कांजी पटेलिया ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि गज्जू, राजकुमार, राजाराम, दीपक आदि ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत कैन्ट पुलिस को की गई थी, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर आरोपियों के हौंसले बुलंद हुए और उन्होने उसके भाई को मारकर लाश तालाब में फेंक दी। लाश पर चोंट के निशान मिलने के बाद भी इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।
