फूलों से महक रहा रघुवीर का घर-आंगन

फूलों से महक रहा रघुवीर का घर-आंगन
X

जिले में फूलों की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे है लोग

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर के मालपुर रोड निवासी रघुवीर कुशवाह का घर-आंगन गुलाब की खुशबू से महक रहा है। इतना ही नहीं, पूरे क्षेत्र में गुलाब के फूलों की खुशबू से लोगों का मन आनंदित होता रहता है। यह हुआ है रघुवीर की दूरदृष्टि और मेहनत से। रघुवीर अपनी एक बीघा जमीन में गुलाब के फूलों की खेती कर रहे है। इस खेती से रघुवीर प्रतिदिन औसतन 500-600 रुपए कमा रहे है। सिर्फ रघुवीर ही क्यों? जिले में और भी कई किसान है, जो फूलों की खेती कर अच्छा-खासा कमा रहे है। यह सभी किसान शुरुआती दौर में फूलों की खेती को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं थी और गेहूं, चना जैसी फसल ही लेते थे, किन्तु एक बार जब इन्होने फूलों की खेती की तो अब इसकी तरफ इनका आकर्षण और बढ़ रहा है।

खर्च कम, आमदनी ज्यादा

रघुवीर ने बताया कि फूलों की खेती में खर्च कम और आमदनी ज्यादा है। समय भी कम लगता है। उन्होने बताया कि एक बीघा जमीन में गुलाब की खेती करने में उन्हे महज ढाई-तीन हजार रूपए महीना का खर्च आता है। इसमें निदाई, गुडाई, जैविक खाद और दवाई का खर्च शामिल है, जबकि सामान्य दिनों में लागत से पांच गुना यानि 15 हजार माह और त्यौहारों सहित विशेष मौके पर 10 गुना से भी ज्यादा कमाते है। रघुवीर फूलों की खेती को उम्दा मानते है। उनका कहना है कि रोजाना नगद मिलने से उन्हे कभी आर्थिक तंगी का सामना भी नहीं करना पड़ता है।जीवन यापन के लिए खेती पर निर्भर रहने वाले रघुवीर खुद तो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, किन्तु बच्चों की पढाई में कोई कसर नहीं रख रहे है। रघुवीर गेहूं की फसल भी लेते हैं और इसके बाद वह गेंदा फूल और सब्जी लगाने की बात कहते है। रघुवीर ने 2 पक्के कमरे खेत में और दो पक्के कमरे मुख्य सडक़ के नजदीक बना लिए हैं।

Next Story