हमने संवारा है अपना शहर: सलूजा

हमने संवारा है अपना शहर: सलूजा
X

नपाध्यक्ष ने रखी एक और पार्क के जीर्णोंद्वार की आधारशिला

-निज प्रतिनिधि-

गुना। हमने शहर को संवारा है। विकास कार्यों की एक लंबी श्रंखला भाजपा शासित नगर पालिका में तैयार की गई है। सडक़ निर्माण से आवागमन बेहतर हुआ है तो बच्चों के खेलने एवं लोगों को दो पल सुकून से बिताने के लिए कई पार्क तैयार किए गए है, साथ ही पुराने पार्कों का जीर्णोंद्वार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इस पार्क में विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई है। उक्त विचार नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा ने व्यक्त किए। श्री सलूजा शहर के वार्ड क्रमांक 35 में लाल परेड के पास पार्क में विकास कार्य के शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

हर वार्ड में एक पार्क

कार्यक्रम में श्री सलूजा ने कहा कि हर वार्ड में कम से कम एक पार्क होना जरुरी है। इसी को ध्यान में रखकर जिन वार्ड में पार्क नहीं है, वहां पार्क का निर्माण किया जा रहा है और जहां है, वहां उनका जीर्णोंद्वार किया जा रहा है। आकर्षक लाईटिंग, बच्चों के खेलने के लिए झूले, फिसलपट्टी और बुजुर्गों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है। गौरतलब है कि अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में नपा ने शहर में करोड़ों के विकास कार्य कराए है। सडक़ों के साथ ही नाले-नालियों का जाल बिछाया गया है तो कई बड़ी सौगात भी शहर को दीं है। जिससे नागरिकों को काफी सुविधा मिली है। यह सिलसिला अभी भी जारी है।

16 लाख से होगा विकास

पार्क में 16 लाख से विकास कार्य किए जाएंगे। जिनमें बाउंड्रीवॉल, पेवर्स, गेट के साथ रैलिंग लगाई जाएगी। इसके साथ ही नए सिरे से पौधारोपण भी होगा। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों के साथ ही सीएमओ संजय श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक तेज सिंह, ईई आरबी गुप्ता मौजूद थे।

Next Story