हत्याओं का दौर और लुट रहे है लोग, हो रहीं डकैती, चोरियों पर भी नहीं लगी लगाम

जिले में पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ा अपराधों का ग्राफ, आए दिन हो रहीं वारदातें
-निज प्रतिनिधि-
गुना। आखिर, यह वक्त है अपराध का, वाकई, कांग्रेस के चुनावी नारे वक्त है बदलाव का रुपांतरण गुना में इन दिनों कुछ ऐसा ही किया जा सकता है। दरअसल पिछले कुछ समय में जिले में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, आए दिन वारदातें सामने आ रहीं है। जिससे लोग खौफजदा है। हत्याओं का दौर चल रहा है और लोग लुट रहे है, डकैती हो रहीं है तो चोरियों पर भी लगाम नहीं लग पाई है। पिछले एक माह में ही एक दर्जन से अधिक संगीन वारदातें सामने आ चुकीं है। वारदातें ऐसी भी है, जिन्हे घर में घुसकर दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है। यानि लोग अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। लोगों में गुस्सा इस बात को लेकर भी अधिक है कि वारदातें हो रहीं है, किन्तु बदमाश नहीं पकड़े जा रहे है। हालांकि इसके विपरीत पुलिस के खाते में अन्य मामलों में कुछ बड़ी सफलताएं भी दर्ज हुईं हैं।
दो दिन बाद दर्ज किया डकैती का मामला
जिले के राघौगढ़ थानातंर्गत हुई डकैती की वारदात में पुलिस ने दो दिन बाद डकैती का मामला दर्ज किया है। वरना अब तक पुलिस जहां इसे चोरी मानकर चल रही थी तो घटना होने पर ही संदेह जता रही थी। हालांकि बदमाश अभी भी पुलिस पकड़ से दूर बने हुए है। कब तक पकड़े जाएंगे? गौरतलब है कि राघौगढ़ के पंचकुईया मोहल्ला में तीन दिन पहले संतोष सिसौदिया के यहां रात में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाश इस दौरान हथियारों की दम पर परिजनों को बंधक बनाकर नगदी, सोने, चाँदी के आभूषण सहित करीब 15 लाख का माल लूटकर ले गए थे। बदमाशों ने परिजनों के साथ मारपीट भी की थी, जिसमें संतोष सिसौदिया घायल हुए थे। मामले को हल्के में लेते हुए राघौगढ़ पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। बाद में दबाव पडऩे के बाद डकैती का प्रकरण दो दिन बाद दर्ज किया है।
बेसुराग बने हुए है आरोपी
घटना के आरोपी बेसुराग बने हुए है, जबकि वारदात को तीन दिन हो चुके है। घटना में बंजारे और कंजर समाज के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है और पुलिस इनके डेरों पर लगातार दबिश भी दे रही है, किन्तु आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाए है। पुलिस ने अपने मुखबिर भी सक्रिय कर रखे है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सीसीटीवी में कैद हुए दो बाइक सवार
साईं टाउनशिप में सोमवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना में पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो बाइक सवार संदिग्ध में दिखाई दे रहे है। इनके फोटो पुलिस ने सार्वजनिक किए है । माना जा रहा है कि इन्होने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने इनकी खबर मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही है।
लगातार हो रहीं है वारदातें, बदमाश बेसुराग
जिले में आपराधिक वारदातें लगातार सामने आ रहीं है। पिछले एक माह में ही एक दर्जन से अधिक वारदातें सामने आ चुकीं है। इनमें हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन वारदातें तो शामिल है ही। इसके साथ ही चोरियों की वारदातें भी बड़ी संख्या में हुईं है। लगातार होती वारदातों के कारण लोग खौफ में है और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतिंत भी। लोगों में नाराजगी इसलिए भी अधिक है कि एक तरफ तो वारदातें लगातार सामने आ रहीं है और दूसरी तरफ वारदातों का सुराग नहीं लग पा रहा है और आरोपी पकड़े नहीं जा रहे है। चोरियों की वारदातों को तो जैसे पुलिस भूल ही जाती है। ईश्वर की कृपा से कोई गिरोह अचानक हाथ लग जाए और वारदातों का खुलासा हो जाए तो बात अलग है। कई मामलों में तो पुलिस पर शिकायत नहीं लिखने के आरोप भी लगते रहे है।
एसपी ने ली परिजनों से जानकारी, दिन भर सक्रिय रही पुिलस
शहर के साईं टाउनशिप में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मंगलवार को दूसरे दिन भी घटना की जानकारी परिजनों से ली। गौरतलब है कि लूट की घटना के बाद एसपी ने सोमवार को भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इसके साथ ही मंगलवार को दिन भर पुलिस सक्रिय बनी रही। मुखबिर सक्रिय करने के साथ संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि टाउनशिप निवासी मोबाइल व्यापारी वीरेन्द्र जैन के निवास पर सोमवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने धावा बोला था। इस दौरान बदमाशों ने वीरेन्द्र जैन को कट्टे की नोंक पर काबू में कर बाथरुम मे बंद कर लाखों की लूट को अंजाम दिया था।
एसपी ने ली परिजनों से जानकारी, दिन भर सक्रिय रही पुिलस
शहर के साईं टाउनशिप में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मंगलवार को दूसरे दिन भी घटना की जानकारी परिजनों से ली। गौरतलब है कि लूट की घटना के बाद एसपी ने सोमवार को भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इसके साथ ही मंगलवार को दिन भर पुलिस सक्रिय बनी रही। मुखबिर सक्रिय करने के साथ संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि टाउनशिप निवासी मोबाइल व्यापारी वीरेन्द्र जैन के निवास पर सोमवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने धावा बोला था। इस दौरान बदमाशों ने वीरेन्द्र जैन को कट्टे की नोंक पर काबू में कर बाथरुम मे बंद कर लाखों की लूट को अंजाम दिया था।
31 जनवरी : सोनाली कॉलेज से चोर 34 टीएफटी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
2 फरवरी : आरोन के कुंदौल में दोस्त ने दोस्त की हत्या की।
4 फरवरी : विंध्याचल कॉलोनी में बैक प्रबंधक के यहां लाखों की चोरी।
14 फरवरी : पुरापोसर के पास बाइक लूटी।
16 फरवरी : टोल नाके के पास ट्रक चालक को लूटा।
17 फरवरी : आरोन के पनवाड़ी हाट में माँ-बेटे के साथ हुई लूट
23 फरवरी : हड्डी मिल में लाखों की चोरी।
25 फरवरी: चांचौड़ा के मुंहासाखुर्द में पुलिस पर हमला।
26 फरवरी : मकरावदा में मिली युवक की संदिग्ध लाश।
26 फरवरी : बमौरी-बुर्जुग के रास्ते में शिक्षक के साथ लूट।
2 मार्च : राघौगढ़ के पंचकुईया में डकैती।
4 मार्च : साई टाउनशिप में दिनदहाड़े लूट की वारदात।
