राघौगढ़ का विकास, मेरी प्राथमिकता: जेवी

राघौगढ़ का विकास, मेरी प्राथमिकता: जेवी
X

नगरीय प्रशासन मंत्री ने दी 100 करोड़ के कार्यों की सौगात

-निज प्रतिनिधि-

गुना। नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि राघौगढ़ का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। हालांकि अब वह मंत्री होने के कारण पहले जितना समय राघौगढ़ को नहीं दे पाते है। जेवी सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह विकास कार्य करीब 100 करोड़ के है। जिसमें ९२ करोड़ रुपए की जलावर्धन योजना सहित विभिन्न सडक़ें शामिल हैं।

नए प्रोजेक्ट लाएंगे

जयवर्धन ने कहा कि इन कामों के पूरा होने और लोकसभा चुनाव के बाद राघौगढ़ के विकास के लिए और भी नए प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। नल जल योजना से नपा के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके साथ ही भरसूला रोड के लिए हमने बात की है तो साडा रोड के लिए ५ करोड़ की राशि से सीसी रोड डलवाई जा रही है। ढाई करोड़ की लागत से बस स्टेंड व सासमुदायिक भवन का कायाकल्प कराया जाएगा।

अध्यक्ष, सीएमओं को रुठियाई बैठने के दिए निर्देश

जेवी ने बाडिय़ों के विकास की भी बात कही। नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ को दो दिन रुठियाई पहुँचकर लोगों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए। इसके बाद जयवर्धन सिंह ने रुठियाई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि बायपास बनने से रुठियाई को काफी राहत मिली है। यहां सडक़ पर आवागमन का दबाव कम हुआ है, अब इस सडक़ को सुंदर बनाने के लिए काम शुरु होगा। सडक़ का चौड़ीकरण कराने के साथ ही आकर्षण विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्य भी होंगे।

Next Story