विवादों की दीवार बनी नेकी की दीवार

विवादों की दीवार बनी नेकी की दीवार
X

बंद करवाने एकजुट हुए लोग, जमकर मचा हंगामा

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर के हनुमान चौराहे पर पिछले कुछ समय से संचालित नेकी की दीवार इन दिनों विवादों की दीवार के रुप में सामने आ रही है। बीते रोज जहां वकीलों ने एकजुट होकर इसके खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन सौपा था तो आज दीवार पर जमकर हंगामा खडा़ हुआ। यहां लोग एकत्रित हुए और नेकी की दीवार पर असामाजिक गतिविधियां संचालित होने के आरोप लगाते हुए उसे बंद कराने की मांग की। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया, वहीं दीवार के पुष्पराग शर्मा ने तोडफ़ोड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत करने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर हो रहा देशद्रोह

नेकी की दीवार को लेकर विवाद बीते रोज सामने आया था। इसमें वकील मनोज श्रीवास्तव, नीलम बिंदल के नेतृत्व में वकीलों ने एक ज्ञापन प्रशासन को सौपा था। इस दौरान बताया गया था की दीवार से जुड़े लोगों द्वारा देश विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही है और नेकी की दीवार का इस्तेमाल राजनीति के लिए हो रहा है।

मौके पर जुटा हुजूम, पुलिस भी पहुँची

शनिवार शाम को नेकी की दीवार पर मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम बिंदल सहित बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। उनका कहना रहा कि दीवार पर एक व्यक्ति शराब पीए हुए है। इसके साथ ही इस दीवार के कारण हनुमान चौराहे पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। हाईवे पर इस अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। थोड़ी ही देर मौके पर हुजूम जमा हो गया। लोगों ने कहा कि जो लोग इस दीवार से जुड़े है वह विभिन्न मुददों को अपने फायदे के इस्तेमाल करते है और छोड़ देते है।

Next Story