आइए, अभिनंदन, अभिनंदन है आपका

आइए, अभिनंदन, अभिनंदन है आपका
X

पूरे देश के साथ गुना में भी हुआ अभिनंदन का अभिनंदन, दूसरे दिन भी चला खुशियां मनाने का दौर

-निज प्रतिनिधि-

गुना। आईए, अभिनंदन, अभिनंदन है आपका। स्वागत, वंदन, अभिनंदन के इन स्वरों के साथ जांबाज सैनिक अभिनंदन का पूरे देश के साथ गुना में भी अभिनंदन किया। दुश्मन देश पाकिस्तान की कैद से छूंटकर हिन्दुस्तान की धरती पर जैसे ही इस वीर सपूत ने कदम रखा, वैसे ही पूरे देश के साथ गुना भी जश्न में डूब गया। आतिशबाजी चलाई गई, नारे लगाए गए, मिष्ठान वितरण हुआ तो देश भक्ति के गीतों पर लोग जमकर थिरके भी। खुशियां मनाने का यह दौर देर रात तक चलता रहा। इस दौर हर चेहरे पर वो प्रसन्नता देखने को मिल रही थी, जैसे की कोई उनका अपना घर लौटा हो, वहीं मारे गर्व के सीना चौड़ा भी हो रहा था। इसके बाद शनिवार को मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई जाती रहीं। लोगों का कहना रहा कि हमारे देश का वीर अभिनंदन दुश्मन को धूल चटाकर लौटा है, ऐसे वीर सपूत सिर्फ भारत माता की माटी में ही पैदा होते है।

जयस्तम्भ, हनुमान चौराहे हुआ आतिशबाजी

जैसे ही वीर अभिनंदन ने हिन्दूस्थान की धरती पर कदम रखा, वैसे ही शहर के दोनों प्रमुख चौराहों जयस्तम्भ और हनुमान चौराहे पर आतिशबाजी शुरु हो गई। दोनों चौराहे पर युवा वर्ग बड़ी संख्या में जुटा हुआ था। युवाओं ने यहां जोरदार नारेबाजी की और एक दूसरे का मुँह मीठा करते हुए गले मिलकर बधाई दी। इसके साथ ही अभिनंदन के चित्र के साथ उनके शौर्य को नमन् किया।

हाट रोड पर लगे भारत माता के जयकारें

जश्न हाट रोड पर भी मनाया गया। यहां भारत माता के जयकारे लगाए गए। अभिनंदन के चित्र के साथ लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनके चेहरे पर जोश और प्रसन्नता साफ तौर पर देखने को मिल रही थी। ढोल-नगाड़ों की धुन पर यहां लोग जमकर थिरके भी। इसके साथ ही शनिवार को दिन में कलेक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में मिष्ठान वितरण किया गया।

दिन भर टीवी से चिपके रहे लोग

दुश्मन देश की कैद से छूट रहे अभिनंदन की एक झलक देखने के लिए लोग दिन भर टीवी से चिपके रहे। अभिनंदन को छोडऩे के लिए नापाक बार-बार आँख-मिचौली खेल रहा था। पहले वीर को सुबह छोडऩे की बात हुई, फिर दोपहर और फिर शाम तक आने की जानकारी दी जाती रही। इस दौरान लोग टीवी से चिपककर इस दृश्य के साक्षी बनने को आतुर रहे। उनका इंतजार रात को खत्म हुआ। इसके साथ ही लोग घर से बाहर आकर जश्न में डूब गए। सार्वजनिक स्थानों के साथ ही गली-मोहल्लों में भी लोग खुशियां मनाते देखे गए।

अभिनंदन हमें आप पर गर्व है, मोदी जी धन्यवाद आपका

अभिनंदन के दुश्मन देश की कैद से सही-सलामत छूंटने को लेकर लोगों में जबर्रदस्त प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला। इसको लेकर लोगों ने जहां अपनी प्रतिक्रिया में अभिनंदन पर गर्व करना बताया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। युवा संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नापाक जैसे दुश्मन देश की कैद से किसी भारतीय का सकुशन आना वाकई चमत्कार है। यह सिर्फ अभिनंदन की वीरता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रणनीति से ही संभव हुआ है। छात्रा अंजली शर्मा ने कहा कि एक तरफ भारत आतंकवादी अड्डों को तबाह कर पुलवामा हमले का बदला लेता है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की कैद में आए अपने पायलट को भी सकुशल वापस लाता है, वाकई यह काबिले तारीफ है। गृहिणी रुचिका जैन का कहना रहा कि जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है, आज तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। सो अभिनंदन के परिजन मोदी जी को कितने आशीर्वाद दे रहे होंगे। नीरज ठाकुर ने कहा कि यह नए जमाने का भारत है। मोदी जी ने कहा था कि सौगंध है उन्हे इस मिट्टी की देश नहीं झुकने देंगे, वाकई उन्होने इसे साबित कर दिया है। दुश्मन पाकिस्तान को उन्होने घुटने पर लाकर रख दिया है। आज पूरे विश्व में भारत की सराहना हो रही है।

Next Story