सेवा के नाम पर शहर में अराजकता फैला रहा है गिरोह

सेवा के नाम पर शहर में अराजकता फैला रहा है गिरोह
X

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर में एक गिरोह सक्रिय होकर सेवा के नाम पर लोगों की भावनाएं भडक़ाकर अराजकता फैलाने का काम कर रहा है। गिरोह ने व्यस्ततम हनुमान चौराहे पर नेकी की दीवार के नाम पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसे हटाया जाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस आशय की मांग राष्ट्रपति के नाम सौपे गए ज्ञापन में प्रशासन से की गई है। ज्ञापन राष्ट्र भक्त नागरिकों के नाम से सौपा गया है। जिसमें कहा गया है कि गिरोह सेवा का ढोंग कर रहा है, असल में उद्देश्य राजनीति करना है। कभी गुनिया, कभी गोपालपुरा तो कभी सिंगवासा तालाब के नाम पर ऐसी राजनीति होती रही है। ज्ञापन के मुताबिक इसके साथ ही सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी टिप्पणी भी गिरोह के सदस्यों द्वारा की जा रही है, जिससे शांतिपूर्ण माहौल बिगडऩे की आशंका है। इसके साथ ही इनके द्वारा बिना किसी पंजीयन के दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। साथ ही हनुमान चौराहे पर अवैध कब्जे के चलते यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ज्ञापन के मुताबिक प्रशासन की निगाहें में सब मामले होने के बावजूद कार्रवाई के बजाए कतिपय अधिकारी गिरोह को प्रोत्साहित करने में लगे हुए है।

Next Story