कड़ी सुरक्षा में शुरु हुआ परीक्षा का महाकुंभ

कड़ी सुरक्षा में शुरु हुआ परीक्षा का महाकुंभ
X

टाट पट्टी पर बैठकर दी परीक्षा, सैकड़ों अनुपस्थित

-निज प्रतिनिधि-

गुना। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार से परीक्षा का महाकुंभ यानि हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा शुरु हो गईं है। पहले दिन हाईस्कूल का संस्कृत विषय का पर्चा हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की। पहले दिन ही परीक्षा के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। जहां कई केन्द्रों पर छात्रों को टाट् पट्टी पर बैठकर परीक्षा देने के लिए मजदूर होना पड़ा तो सैकड़ों की संख्या में छात्र अनुपस्थित भी रहे। अब कल 2 मार्च को हायर सेकेण्डरी की परीक्षा होगी।

बारिकी से ली गई तलाशी

हाईस्कूल का पर्चा आज सुबह 9 बजे से शुरु हुआ। जिसके लिए केन्द्र पर आधे घंटे पहले पहुँचना जरुरी था। इस दौरान छात्र-छात्राओं की बारिकी से तलाशी ली गई। छात्राओं की तलाशी के लिए केन्द्र पर महिला शिक्षक भी तैनात की गईं थी। पूरी तलाशी के बाद ही छात्रों को कक्ष में प्रवेश दिया गया। कुछ परीक्षार्थी देर से भी पहुंचे। उल्लेखनीय है कि संस्कृत के पर्चे में 17 हजार 799 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 16 हजार 872 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 927 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सक्रिय रहे उड़नदस्ते

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम देखने को मिले। जहां हर केन्द्र पर पुलिस बल तैनात रहा तो उडऩ दस्ते भी सक्रिय बने रहे। गौरतलब है कि जिले में परीक्षा के लिए 15 उडऩदस्ते गठित किए गए है। जिनमें वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारी भी परीक्षा के दौरान निगाहें रखे रहे। हालांकि पहले दिन कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया।

Next Story