व्यापारियों ने सिंधिया से की थी गदंगी की शिकायत जेसीबी लेकर कब्जे हटाने पहुंच गया मंडी प्रशासन

व्यापारियों ने सिंधिया से की थी गदंगी की शिकायत जेसीबी लेकर कब्जे हटाने पहुंच गया मंडी प्रशासन
X

व्यापारियों ने जताया विरोध, अमले ने बाहर रखा सामान अंदर करवाया, जुर्माना भी ठोंका

-निज प्रतिनिधि-

गुना। पुरानी गल्ला मंडी में गदंगी को लेकर व्यापारियों द्वारा कांग्रेस महासचिव एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से की गई शिकायत शुक्रवार को व्यापारियों पर उलटे पड़ती देखने को मिली। शिकायत साफ-सफाई न होने को लेकर थी, किन्तु मंडी प्रशासन जेसीबी लेकर यहां बेजा कब्जे हटाने पहुँच गया। कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम अखिलेश जैन ने किया और इस दौरान कुछ कब्जों पर जेसीबी चलाई भी गई। इसी बीच व्यापारियों को विरोध भी सामने आया। इसके बाद छुटपुट अतिक्रमण हटाकर सफाई व्यवस्था की गुंजाइश निकाली गई। इसके साथ ही अमले ने दुकानों के बाहर रखा सामान अंदर कराया और कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी ठोंका। इस कार्रवाई से व्यापारी हक्के-बक्के होकर मामला यहीं शांत करने सक्रिय हो गए है।

मंडी में व्यापारियों के बेजा कब्जे है बड़ी समस्या

पुरानी गल्ला मंडी में गदंगी से ज्यादा समस्या व्यापारियों द्वारा किए गए बेजा कब्जों की है। कब्जों का यहां यह आलम है कि एक बड़े मैदान की मंडी गली में सिमटकर रह गई है। जितनी व्यापारियों की दुकान नहीं है, उससे कहीं ज्यादा उन्होने अपना सामान सडक़ तक जमा रखा है। इतना ही नहीं, अधिकांश व्यापारियों ने स्थाई निर्माण कर रखा है। इसके साथ ही फिर ठेले, सब्जी वाले एवं सामान लाने ले जाने वाले वाहन खड़े रहते है। जिसके लोगों को आवागमन के लिए जगह ही नहीं बचती है। इसके चलते दिन भर यहां आवागमन प्रभावित होता रहता है। लोगों का मानना है कि मंडी से अगर बेजा कब्जे हट जाए तो काफी समस्या हल हो सकती है।

सिंधिया से की थी गदंगी की शिकायत

व्यापारियों ने हाल ही में दौरे पर आए कांग्रेस महासचिव एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंडी में गदंगी को लेकर शिकायत की थी। जिस पर सिंधिया ने कहा था कि उनकी कलेक्टर से बात हुई है, मंडी में साफ-सफाई मंडी प्रशासन द्वारा की जाएगी। इसी के तहत शुक्रवार को एसडीएम अखिलेश जैन के नेतृत्व में मंडी प्रशासन का अमला मौके पर पहुँचा था। जिसमें सामने आया कि सफाई के साथ यहां कब्जे हटाना भी जरुरी है।

एक-दूसरे पर टाली जाती है जिम्मेदारी

पुरानी गल्ला मंडी एक लंबे समय से समस्याओं की मंडी बनी हुई है। आलम यह है कि यहंा साफ-सफाई भी नहीं होती है, जिससे मंडी में गदंगी का साम्राज्य कायम है। मंडी में नालियां है नहीं, जिससे गदंगी सडक़ पर ही बहती रहती है, वहीं जगह-जगह कूड़े-करवट का ढेर लगा हुआ है। सबसे ज्यादा हालत बारिश में खराब रहते है, जब पूरे परिसर में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। इसके चलते जहां लोगों का बदबू के मारे निकलना मुहाल होता है तो संक्रामक बीमारियां फैलने का डर भी बना रहता है। इसी मंडी में तमाम तरह के व्यापार होने के साथ ही सब्जी मंडी भी लगती है। सब्जी विक्रेताओं को जहां कीचड़़ में बैठना पड़ता है तो लोगों भी कीचड़ के बीचों-बीच से निकलकर सब्जी खरीदने पहुँचते है।इसके चलते लोग बारिश के दिनों में यहां से सब्जी खरीदने के बजाए शास्त्री पार्क मंडी पहुँचते है। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका और पुरानी गल्ला मंडी एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालते है। नगर पालिका का कहना रहता है कि चूंकि पुरानी गल्ला मंडी उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसलिए वह यहां साफ-सफाई नहीं करा सकती है, वहीं मंडी प्रशासन कर नगर पालिका द्वारा वसूलने के कारण सफाई भी उसी से कराने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से बचता है।

करोड़ों के हुए थे निर्माण

मंडी में गदंगी की समस्या को लेकर यहां ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के साथ सडक़ निर्माण नहीं होना भी है। सालों पहले यहां करोड़ों की राशि खर्च कर सडक़ बनाई गई थी, किन्तु वह बनते-बनते ही उखड़ गई थी, वहीं कागजों में ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य कार्यों के नाम पर लाखों रुपए की बंदरबांट की जाती रही है। कचरादान रखवाने के लिए इन्हे खरीदा गया था, किन्तु मौके पर एक भी नजर नहीं आता है। इसके अलावा भी समय-समय पर यहां निर्माण कार्यों के नाम पर लाखों की राशि खुर्द-बुर्द की जाती रही है। कुछ समय पहले ही यहां सब्जी विक्रेताओं के स्थल पर पैवर्स लगाए गए है।

सामान हटाया और 29 हजार से ज्यादा जुर्माना भी वसूला

पुरानी गल्ला मंडी में दुकानों का सामान सडक़ पर रखकर आवागमन के साथ साफ-सफाई में बाधा बन रहे दुकानदारों के खिलाफ मंडी प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई की है। कार्रवाई के लिए एसडीएम अखिलेश जैन के नेतृत्व में अमला दोपहर में मंडी परिसर में पहुँचे। इस दौरान सडक़ पर रखा दुकानों का सामान दुकान के अंदर करवाया गया,वहीं दुकानदारों पर जुर्माना भी ठोंका गया। मंडी सचिव रियाज अहमद खांन ने बताया कि करीब 35 दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 29 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

बेजा कब्जों पर चलेगी जेसीबी

मंडी को सुव्यवस्थित करने के लिए यहां किए गए बेजा कब्जों पर अब जेसीबी चलाई की तैयारी कर ली गई है। शुक्रवार को साफ-सफाई एवं छिटपुट कार्रवाई के साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं को हिदायत भी दी गई। तय किया गया है कि अब भी अगर बेजा कब्जों को नहीं हटाया जाता है तो उन्हे जेसीबी के माध्यम से ढहा दिया जाएगा।

Next Story