300 लोगों ने देखा अपने घर का सपना

300 लोगों ने देखा अपने घर का सपना
X

नपा के खाते में आए 60 लाख, दूसरे दिन भी उमड़ा हुजूम

-निज प्रतिनिधि-

गुना। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 300 लोगों ने अपने घर का सपना देखा है।इतना ही नहीं, इन लोगों ने अपने सपने को साकार रुप देने के लिए योजना अतंर्गत प्रति व्यक्ति 20-20 हजार के हिसाब से राशि भी जमा करा दी है। यह राशि पिछले दो दिन में नगर पालिका द्वारा आयोजित शिविर में जमा कराई गई है। इसके चलते नपा के खाते में दो दिन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 60 लाख की राशि आई है। गौरतलब है कि शेष राशि का बैंक फायनेंस कराया जाएगा और जून-जुलाई तक हितग्राही को आवास पर कब्जा दे दिया जाएगा।

दिन भर लगा रहा मेला

प्रधानमंत्री आवास के फार्म भरने को लेकर नगर पालिका में गुरुवार को दूसरे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में लोगों का हुजूम उमड़ा। इसमें महिलाओं की संख्या भी उल्लेखनीय रही। इसमें जहां लोगों ने योजना की जानकारी ली तो आवास के लिए फार्म भरकर राशि भी जमा की। मौके पर नपा के अधिकारी-कर्मचारी लोगों को जानकारी देेने के साथ ही आवेदन भी भरते रहे। पहले दिन जहां 140 लोगों ने 20 हजार की राशि जमा की तो आज गुरुवार को दूसरे दिन 166 लोगों ने राशि जमा कर अपने आवास की बुकिंग कराई।

हर सिर पर हो छत, यह भाजपा सरकार का संकल्प : सलूजा

शिविर के दौरान नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा भी मौजूद रहे । उन्होने लोगों को योजना की जानकारी देते हुए इसे देश के विकास में मील का पत्थर बताते हुए लोगों से इसका लाभ लेने का आग्रह किया। श्री सलूजा ने कहा कि हर सिर पर छत हो, हरेक का अपना आशियाना हो, यह भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। अपने इसी संकल्प को पूरा करने उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु की है। श्री सलूजा ने कहा कि 2022 तक देश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं बचेगा, जिसके पास अपना घर न हो।

Next Story