अपने घर का सपना लेकर नगर पालिका पहुँचे लोग, भरे आवेदन

अपने घर का सपना लेकर नगर पालिका पहुँचे लोग, भरे आवेदन
X

डेढ सैकड़ा ने भरे आवेदन, चल रहा है निर्माण

-निज प्रतिनिधि-

गुना। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर का सपना लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में नागरिक नगर पालिका पहुंचे। इस दौरान उन्होने शिविर में आवास को लेकर उन्होने जमा किए। करीब डेढ़ सैकड़ा लोगों ने आवेदन जमा किए। इस दौरान दिन भर नपा में गहमागहमी का आलम बना रहा। मौके पर नपाधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहकर लोगों को योजना की जानकारी देने के साथ ही उनसे आवेदन भरवाते रहे। गौरतलब है कि आवास का निर्माण चल रहा है। नपा का कहना है कि जून, जुलाई तक निर्माण पूरा होकर कब्जा दिया जाएगा।

दिन भर लगा रहा जमावड़ा

प्रधानमंत्री आवास को लेकर मल्टी पत्रकार कॉलोनी के पीछे बनाई जा रही है। इसमें प्लैट की शक्ल के मकान 720 है। जिनमें एक कमरा, रसोई, शौचालय, बल्किनी होगी। नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा ने बताया कि आवासहीन गरीबों को आवेदन के साथ २० हजार रुपए पहले जमा करवाने होंगे। तभी वे योजना के तहत मकान प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। पहले दिन कई लोगों ने एडवांस जमा भी करवा दिया। इस दौरान योजना को लेकर नपा ने लोगों को जानकारी भी दी।

जून-जुलाई तक पूरा होगा निर्माण

आवास का निर्माण इन दिनों चल रहा है, जिसके जून, जुलाई तक पूर्ण होने की संभवना है। पैसे के अभाव में इसका काम भी अटकता रहा है। निर्माण के बाद इन पर कब्जा दिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी नपा इस योजना के तहत आवेदन भरवा चुकी है।

किश्त नहीं आने से टूट रहा सपना

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दो तरह से लोगों को दिया जा रहा है। एक में नगर पालिका खुद मल्टी बनाकर लोगों को फ्लैट उपलब्ध करा रही है, जिसमें बैंक फायनेंस शामिल होगा, वहीं दूसरे में हितग्राही का कच्चा मकान या प्लॉट होने पर निर्माण के क्रम में किश्तों में करीब ढाई लाख तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना किश्त न आवे से प्रभावित हो रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इन लोगों का अपने घर का सपना टूटने लगा है। कहीं घर पर छत नहीं है तो कई दीवारें नहीं बन पाईं है। नपा इसको लेकर पिछले कुछ समय में इसको लेकर तमाम बार आग्रह कर चुकी है, किन्तु राशि का आवंटन नहीं हो पाया है। वर्तमान में आलम यह है कि लोग आवास के लिए नपा के चक्कर काटने में लगे हुए है।

Next Story