मशीन सहित ढाई लाख के नकली नोट जब्त

चार आरोपी गिरफ्तार, अब तक 12 धरे गए
-निज प्रतिनिधि-
गुना। नकली नोट के सौदागरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत मंगलवार को फिर चार आरोपी धरे गए है। अब तक की गई तीन कार्रवाई में यह सबसे बड़ी रही, जिसमें आरोपियों के कब्जे से न सिर्फ ढाई लाख के नकली नोट बरामद किए गए है, बल्कि नोट छापने की मशीन भी जब्त हुई है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक कार्रवाई म्याना पुलिस ने की है, जिसमें गिरोह के सरगना को भी धरा गया है।
घेराबंदी कर दबोचे गए बदमाश
म्याना थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि हाल ही में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घेराबंदी कर शिवराज पुत्र सीताराम कुशवाह, भीमसेन पुत्र धनजी कोहली, दीपक पुत्र रामदास कोहली एवं गोलू पुत्र कमल सिंह को पकड़ा गया है। श्री गुप्ता के मुताबिक गिरोह का सरगना शिवराज है। जिसके मावन स्थित घर से नोट छापने की मशीन, रंगीन प्रिंटर, 284 सीटों पर 500. 200. 100 एवं 50 के छपे हुए नकली नोट मिले है इनकी कटिंग नहीं की गई थी।
16, 22 एवं 26 फरवरी को हुई कार्रवाई
नकली नोटों के सौदागरों को दबोचने की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले 16 और 22 फरवरी को भी चार-चार आरोपी पकड़े गए थे। राकेश गुप्ता ने बताया कि 16 फरवरी को टकनेरा एवं सिंंघारपुरा निवासी सोनू, लखन, मुंशी एवं नवल सिंह को पकड़ा गया था इनके कब्जे से 100 रुपए के चार नकली नोट बरामद हुए थे। आरोपी जुआ खेलने के बाद शराब लेने दुकान पर गए थे। जहां नकली नोट चलाने की सूचना पर पकड़े गए। इन आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उनके अन्य साथियों के नाम सामने आए। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर ही अन्य चार आरोपियों टकनेरा निवासी जगभान पुत्र बलवीर यादव बदरवास निवासी जयपाल पुत्र राजधर यादव, ईसागढ़ निवासी कल्याण सिंह उर्फ कल्ला पुत्र सियाराम यादव इंदार निवासी अतुल पुत्र भगवतसिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिसमें और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
