सरकार बनी तो देश में कर्ज माफी: सिंधिया

किसानों को किया कर्ज माफी के प्रमाण पत्रों का वितरण
-निज प्रतिनिधि-
गुना। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि अगर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कर्ज माफी योजना पूरे देश में लागू की जाएगी। कर्ज माफी किसानों पर एहसान नहीं है, बल्कि यह उनका हक है। ाी सिंधिया स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही।
जनता लड़ेगी चुनाव
सांसद ने कहा कि शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र में सिर्फ वह अकेले सांसद नहीं है, बल्कि यहां का हरेक व्यक्ति सांसद है। यहीं कारण है कि इस बार का लोकसभा चुनाव वह नहीं, बल्कि जनता लड़ेगी। श्री सिंधिया ने कहा क िभारत को विकसित देश बनाना है तो १२५ करोड़ जनता को एक साथ मिलकर एक ही माला में पिरोना होगा। ताकि सभी भारत के राष्ट्रीय उत्थान में अपना योगदान दे पाएं।
आवासीय विद्यालय खोलेंगे : संजू
इस अवसर पर श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार श्रमिकों की प्रत्येक समस्या का हल ईमानदारी और निष के साथ करेगी। उनके कल्याण में कोई कमी नही रखेगी। इस अवसर पर उ?होंने बताया कि जिले के महू में 50 करोड रूपये लागत से श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय निर्मित कराया जाएगा। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि वे अपना पंजीयन जरूर कराएं ताकि शासन की योजनाओं के लाभ से वे वंचित नही रहें।
सिंधिया ग्वलियर से, प्रियदर्शिनी गुना से लड़ें चुनाव : इमरती
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री इमरती देवी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से और उनकी पत्नी श्रीमती प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना से चुनाव लड़ें। दोनों जगह से कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हे जिताकर संसद ले जाएंगे। इमरती ने श्री सिंधिया की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वह सिर्फ फार्म भरकर उत्तर प्रदेश चले जाएं, बाकि वह देख लेंगी।
