पत्नी संग रहेंगे सिंधिया, इमरती भी होंगी साथ

जिले में आज से दो दिन लगा रहेगा तीन कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा
-निज प्रतिनिधि-
गुना। लोकसभा चुनाव की आहट के बीच कल 25 फरवरी से दो दिन के लिए गुना में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगने जा रहा है। इसमें सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ में मौजूद रहेंगे तो महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री इमरती देवी भी उनके साथ होंगी। हालांकि एक ही शहर में होने के बावजूद तीनों नेता एक साथ न होकर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक साथ ही तीन कांग्रेस नेताओं के दौरे को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़क़र देखा जा रहा है। हालांकि इस बीच श्रम मंत्री महैन्द्र सिंह सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे, किन्तु उनका गृह जिला होने से उनकी गिनती नहीं हो रही है।
प्रियदर्शिनी दोपहर में तो सिंधिया शाम को आएंगे
अपने पति के संसदीय क्षेत्र के नौ दिवसीय दौरे के अंतिम चरण में श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंधिया कल 25 फरवरी को गुना आ रही है। श्रीमती सिंधिया कल दोपहर 12 बजे गुना पहुंचेंगी। यहां वह महिला कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी। एक कार्यक्रम शहर में तो दूसरा ग्रामीण क्षेत्र में रखा गया है। इसके अगले दिन 26 फरवरी को श्रीमती सिंधिया बमौरी विधानसभा के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह बमौरी, फतेहगढ़ एवं म्याना में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन के संबोधित करेंगी। इन सम्मेलनों के माध्यम से श्रीमती सिंधिया की कोशिश महिलाओं को कांग्रेस से जोडऩे की रहेगी, वहीं उनके पति एवं कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया कल शाम को गुना पहुँचेंगे।
सांसद सिंधिया कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान सोमवार शाम को ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अनिल जैन कैंची बीड़ी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे। अगले दिन 26 फरवरी श्री सिंधिया सर्किट हाउस में जनसंपर्क के बाद ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकल जाएंगे। जहां से दोपहर में वापस लौटने के बाद श्रम विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही कुशवाह, रघुवंशी, किरार-धाकड़ समाज सहित ग्रेन मचैन्ट एसोसिएशन के होटल राजविलास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जियोस की बैठक लेंगी इमरती
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री व जिले की प्रभारी इमरती देवी भी कल २५ फरवरी को गुना पहुंचेंगी। प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम ४ बजे जिला योजना समिति की बैठक लेंगी। इसके बाद 26 फरवरी को सुबह 11 बजे आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी।
लोकसभा : कांग्रेस ने शुरु की तैयारी, भाजपा फिलहाल खामोश
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जहां तैयारी शुरु भी कर दी है तो भाजपा फिलहाल खामोश बनी हुई है। चुनाव में शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से वर्तमान संासद एवं कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का लडऩा तय माना जा रहा है, हालांकि कांग्रेस हाईकमान की इच्छा पर श्री सिंधिया के सीट बदलने पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंधिया के भी चुनाव लडऩे की अटकलें सुनने को मिल रहीं है, जिन्हे श्रीमती सिंधिया इन दिनों अपने दौरे के दौरान लगातार खारिज करने में भी लगी हुईं है। बहरहाल दोनों में से कोई भी लड़े, किन्तु पारिवारिक प्रचार शुरु हो चुका है। यहीं कारण है कि श्रीमती सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र के नौ दिवसीय दौरे पर है तो श्री सिंधिया भी सोमवार से आ रहे है। दूसरी ओर भाजपा में फिलहाल खामोशी पसरी हुई है। सिंधिया के खिलाफ कौन? का जवाब पार्टी नेतृत्व खोजने में लगा हुआ है। इसमें चंद वरिष्ठ नेताओं के नाम सुनने को मिल रहे है तो क्षेत्रीय स्तर पर भी दावेदारों की फौज सामने आ रही है। इसी तारतम्य में बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह किरार तय हो चुके है, जो रविवार को गुना में सक्रिय भी देखने को मिले।
