सलूजा ने सरकार से मांगें 15 तो सिंधिया से 5 करोड़

सलूजा ने सरकार से मांगें 15 तो सिंधिया से 5 करोड़
X

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर विकास के लिए नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा ने प्रदेश सरकार से 15 करोड़ तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से 5 करोड़ की राशि मांगी है। इसको लेकर नपाध्यक्ष ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भी लिखा है। पत्र में श्री सलूजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को गठित हुए दो माह का समय हो चुका है, किन्तु अभी तक शासन की ओर से नपा को विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है, जबकि नपा द्वारा शहर में करोड़ों रुपए के विकास कराए जा रहे है। पत्र के अनुसार हनुमान चौराहे से नानाखेड़ी तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण हो रहा है तो महावीरपुरा ओवरब्रिज से मारुति शौरुम तक भी मार्ग चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

गेट के लिए चाहिए 181 लाख

पत्र में श्री सलूजा ने श्री सिंधिया का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि सिंध पर एनीकट का निर्माण हो चुका है, किन्तु उसमें गेट नहीं लग पाने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। गेट के लिए 181 लाख का प्रस्ताव शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसे स्वीकृत कराने की बात कही गई।

5 करोड़ ही दे दें

पत्र में श्री सलूजा ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जल्द लागू होने की बात कहते हुए कहा है कि अगर इस बीच 15 करोड़ का इंतजाम संभव नहीं हो पाता है तो सांसद निधि से 5 करोड़ ही दे दें। जिससे विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

Next Story