साढ़े 4 लाख की स्मैक के साथ दो पकड़े

स्मैक के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई, बड़़ी तादाद में जब्त
-निज प्रतिनिधि-
गुना। जिले में नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत एक बार फिर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए ४५ ग्राम स्मैक बरामद की है। जिले की फतेहगढ़ पुलिस द्वारा की गई दोनों कार्रवाई में दो आरोपियों को पकड़ा गया है, पुलिस ने एक कार भी बरामद की गई है। जब्त स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार लाख बताई गई है।
कार से बरामद की स्मैक
जिले के फतेहगढ़ पुलिस के मुखबिर के जरिए सूचना मिली की कार क्रमांक एमपी सी 6318 से एक व्यक्ति स्मैक लेकर शिवपुरी तरफ से आ रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धरदबोचा। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शिवपुरी निवासी प्रहलाद पुत्र रामदयाल शर्मा बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख है। कार को लेकर आरोपी ने बताया कि वह किराए की है, जिसे वह रिश्तेदारी में जाने की बोलकर लाया है।
बस से जा रहा था आरोपी
थाना प्रभारी फतेहगढ़ गजेन्द्र बुंदेला ने बताया कि दूसरी कार्रवाई एक बस में की गई। जिसमें से रोशन बसंल पुत्र केदारी लाल बसंल को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख बताई जाती है।
हो रही है पूछताछ
श्री बुंदेला ने बताया कि दोनों आरोपी स्मैक के कारोबारी है, जिनसे उनके अन्य साथियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही वह स्मैक कहां से लाते है और कहां ले जाते है? इसको लेकर जानकारी जुटा जुटाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान से बड़ी मात्रा में स्मैक की आर्पूति जिले सहित अन्य जिलों में की जाती है। यह आर्पूति कुंभराज, फतेहगढ़, बमौरी, मधुसूदनगढ़, जामनेर आदि के रास्ते होती है।
लगातार हो रही कार्रवाई
गौरतलब है कि जिले में नशे के कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चूंकि पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पदभार संभालने के हाथ ही नशे के कारोबार की रोकथाम को अपनी प्राथमिकता बताया था, इसी के चलते उक्त कार्रवाई हो रही है। अब तक कई आरोपियों की धरपकड़ हो चुकी है तो बड़ी मात्रा में स्मैक भी बरामद की जा चुकी है।
