बख्शे नहीं जाएंगे विघ्नसंतोषी: भास्कर

कलेक्टर, एसपी ने शांति समिति की बैठक में चेताया
-निज प्रतिनिधि-
गुना। जिले में माहौल बिगाडऩे वाले विघ्नसंतोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनी रहीं, प्रेम से त्यौहार मनाए, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। माहौल खराब करने वाले असमाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध स त कार्रवाई की जाएगी । यह चेतावनी कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार एवं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गुरुवार को शांति समिति की बैठक में दी।
सूचना पहले दी जाए
कलेक्टर ने कहा कि होलिका दहन एवं रंगपंचमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा आयोजन स्थल की सूचना प्रशासन को दी जाए। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सीमित वाल्यूम में किया जाए जिससे छात्रों, बीमार व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। आयोजन समिति अपने समस्त सदस्यों पर नियंत्रण रखे तथा ऐसे नारे नहीं लगाए जाएं, जिससे धार्मिक या जातिगत भावनाएं भडक़ेें अथवा सांप्रदायिक सदभावना बिगड़े। इसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी।
भावनाएं न करें आहत
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी से कानून व्यवस्था और सदभावना बनाए रखने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट या कमेंट्स न तो पोस्ट करें और न ही लाइक या शेयर करें और फारवर्ड करें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों और शांति भंग हो। बैठक में अपर कलेक्टर एके चांदिल, एएसपी टीएस बघेल, सभी एसडीएम व समिति सदस्य उपस्थित रहे। अंत में पुलवामा के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि भी अर्पित की गई।
