ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे बकरे, जब्त

ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे बकरे, जब्त
X

-निज प्रतिनिधि-

गुना। यातायात पुलिस ने बीती रात बकरों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में बकरे ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। इसके साथ ही ही चालक के पास ट्रक के कागजात भी नहीं थे। यातायात पुलिस के मुताबिक ट्रक में करीब 200 से 300 बकरे भरे हुए थे। ट्रक पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि हनुमान चौराहे से बीती रात एक ट्रक निकल रहा था। जिसे यातायात सूबेदार मोनिका जैन ने रुकने का इशारा किया, किन्तु ट्रक चालक ने ट्रक रोकने के बजाए उसे दौड़ा दिया। बाद में पुलिस ने ट्रक को पीछा कर नानाखेड़ी के पास पकड़ लिया। जांच करने पर ट्रक में करीब 250 से 300 बकरे भरे मिले। यातायात पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए ट्रक को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गौरतलब है कि यातायात पुलिस द्वारा शहर में लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने, हेलमेट नहीं पहनने एवं लायसेंस नहीं होने पर चालान काटे जा रहे है।

Next Story