नहीं रुक रहा बाईक चोरियों का सिलसिला

फिर उड़ाई एक बाईक, लोग भय में
निज प्रतिनिधि-
गुना। जिले में बाईक चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं से बाईक चोरी की खबरें निकलकर सामने आ रही है। वाहन चालक इधर बाईक रखते नहीं है, चोर उधर उसे ले उड़ते है। इससे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। सोमवार रात को फिर एक बाईक चोरी चली गई। बाईक एक बैंक के सामने से चोरी हुई है। लगातार होती बाईक चोरीं की घटनाओं लोग भय में है। दूसरी ओर पुलिस लगातार बाईक चोरों को पकड़कर बाईक बरामद करने में लगी हुई है।
सिर्फ पांच मिनट में चोरी हो गई बाईक
शहर के बड़े पुल के पास एक बैंक के सामने से बाईक चोरी चली गई। घटना सोमवार रात की है। पर्वत नायक ने बताया कि वह अपनी बाईक क्रमांक एमपी 04 एमजी 4772 बैंक के सामने रखकर बैंक में गए थे, मुश्किल से 5 मिनट में वह वापस लौट आए थे, किन्तु बाहर आकर देखा तो बाईक गायब थी। उन्हे परेशान होकर काफी देर तक अपनी बाईक इधर-उधर खोजी। इसके बाद उन्होने घटना की शिकायत शहर कोतवाली में दर्ज कराई। हालांकि बाईक का कुछ पता नहीं चल सका है।
रोज ही हो रही चोरी
बाईक चोरी की घटनाए जिले भर में लगभग रोज ही हो रही है। न सिर्फ शहर बल्कि तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों से भी बाईक उड़ाई जा रहीं है। स्थिति यह बन रही है कि लोग अपनी बाईक खड़ी करते जाते है और लौटनेे पर उन्हे बाईक गायब मिलती है। उल्लेखनीय है कि पुलिस बाईक चोरों को लगातार पकड़ रही है। इसके साथ ही उनके कब्जे से दर्जनों बाईक भी बरामद की जा चुकी है। इसके बाद भाी बाईक चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। इसके चलते लोग असुरक्षा का सामना कर रहे है।
