श्रद्धांजलि : दो मिनट के लिए थम गया जयस्तम्भ चौराहा

श्रद्धांजलि : दो मिनट के लिए थम गया जयस्तम्भ चौराहा
X

सामूहिक रुप से किया गया शहीदों का स्मरण, छठवें दिन भी जारी रहा श्रद्धांजलि और प्रदर्शनों का दौर

-निज प्रतिनिधि-

गुना। मंगलवार की दोपहर 3 बजे शहर का ह्दयस्थल माने जाना वाला जयस्तम्भ चौराह करीब 2 मिनट के लिए थम गया। इस दौरान स्थल पर सन्नाटा सा पसर गया। माहौल गमगीन रहा और सब कुछ इस अवधि के लिए ठहर सा गया। मौका था कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने आयोजित सभा का। इस सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने शहीदों का स्मरण कर उनके बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। कुछ आँखें इस दौरान नम भी देखने को मिली। इसके साथ ही कई स्थानों पर शहीदों का श्रद्धासुमन अर्पित किए गए, वहीं हमले के खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ जमकर आक्रोष देखने को मिला।

लगातार जारी है श्रद्धांजलि और आक्रोष

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला 14 फरवरी को हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के छह दिन हो गए है, किन्तु इसके बाद से जारी हुआ श्रद्धांजलि और प्रदर्शन का दौर अभी भी थमा नहीं है। प्रतिदिन जिले भर से श्रद्धांजलि सभाओं और विरोध प्रदर्शन की खबरें निकलकर सामने आ रहीं हैं। शहर में ही लगभग आधा दर्जन भर संगठन और संस्था शहीदों का स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे है।

सामूहिक श्रद्धांजलि में कतारबद्ध होकर रखा मौन

जयस्तम्भ चौराहे पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार दोपहर 3 बजे रखा गया। इस दौरान मौन रखकर शहीदों का स्मरण करते हुए ईश्वर से उन्हे अपने श्रीचरणों में स्थान देने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही शहीदों को क्रमबद्ध तरीके से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में हर वर्ग एवं उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों की आँखों में जहां शहीदों के प्रति कृतज्ञता का भाव देखने को मिला तो हमले को लेकर आक्रोष भी सामने आया। श्रद्धांजलि सभा के बाद आपसी चर्चाओं में लोगों की प्रतिक्रिया में सामने आया कि वह हमले का बदला लेना चाहते है। लोग चाहते है कि पाकिस्तान को आतंकी हमले का मुँह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

शहर से लेकर गांव तक आक्रोष और शोक का माहौल

आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि एवं हमले को लेकर आक्रोष अब गांवों तक देखने को मिलने लगा है। तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रैलियां निकालने, श्रद्धांजलि सभा होने के साथ पुतला दहन जैसे प्रदर्शन हो रहे है। राघौगढ़ के बालाभेंट, सनोतिया, दावतपुरा, खिरिया, बमुरिया, खेजड़़ा गुरुजी, भुलायं, मुरादपुर, पाटन के युवाओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तो पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया गया। इस दौरान युवाओं में जबर्रदस्त आक्रोष देखने को मिला। युवक खून का बदला खून चाह रहे थे।इसके साथ ही कुंभराज, चांचौड़ा, बीनागंज सहित गुना के ग्रामीण, तहसील क्षेत्र में भी श्रद्धांजलि सभाएं हुईं तो विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले।

पंचमुखी हनुमान मंदिर पर शहीदों की याद में जलाए दीप

शहर की विवेक कॉलोनी के पास स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर (आश्रम) पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में दीप जलाए गए। इस दौरान उपस्थितजनों ने नम आंखों से वीर सैनिकों को नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धालुए अपने-अपने घरों से दीपक लेकर आए थे। इस मौके पर शहीदों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। श्रद्धांजलि सभा में आश्रम के महंत श्री सियारामदास विशेष रुप से मौजूद रहे। उन्होने कहा कि राष्ट्र के प्रति सर्वस्व अर्पण करना पुण्य कार्य है।

अल्फा स्कूल में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

अल्फा इंग्लिश स्कूल के बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके साथ ही सेठ एंड संस व्हीकल शोरूम पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं दो मिनिट का मौन रखा गया। सभी ने आतंकवादियों की इस हरकत को कायराना बताया।

दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

क्षत्रिय युवा राजपूतों ने क्षत्रिय राजपूत समाज बीनागंज के साथ सयुंक्त रूप से हनुमान मंदिर टेकरी मोहल्ला में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष संजय गोलू सिंह गौर और समाजसेवक टिंकल सिंह गौर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से संकल्प भी लिया है हम समाज के युवाओं को सेना में सेवा के लिए प्रेरित करेंगे।

Next Story