रोमांचक मैच में क्रिकेट एकेडमी जीता

रोमांचक मैच में क्रिकेट एकेडमी जीता
X

गौतम ने खेली 67 रन की पारी, विक्की 32 पर रहे नाबाद

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर के संजय स्टेडियम पर सोमवार को गुना क्रिकेट एकेडमी एवं बनारस के बीच रोमांचक मैच खेला गया। एकेडमी द्वारा कराए जा रहे मैत्रीपूर्ण मैचों की श्रंखला का यह पहला मैच था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बनारस की टीम ने 175 रन का लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को दिया। बनारस की ओर से सबसे ज्यादा राहुल सिंह ने 56 एवं आमिर ने 30 तो सचिन ने 28 रन बनाएं । सोमिल ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। एकेडमी के सचिव ाहुल तिवारी किट्टू ने बताया कि तीनों मैच 40-40 ओवर के होंगे।

21 ओवर में की जीत हासिल

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुना क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाजों गौतम गुर्जर और असलम ने सधी हुई शुरुआत की। एकेडमी ने 21 ओवर में मैच जीत लिया। गौतम ने शानदार 67 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होने अपनी टीम के लिए 2 विकेट भी झटके थे, जबकि शेखर बरकोटी ने 35 रन का योगदान दिया। विक्की 32 रन पर नाबाद रहे। मैच की महत्वपूर्ण बात यह रही कि मध्य प्रदेश अंडर फूटी का नेतृत्व कर रहे खिलाड़ी शिखर बरकोटी और सुरेश गुप्ता गुना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से खेले।

आज 9 बजे से होगा मैच

गुना क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी ओएन शर्मा ने बताया कि मैत्रीपूर्ण मैच का दूसरा कल 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। उन्होने उपस्थित होने का आग्रह खेल प्रेमियों से किया है। मैच के दौरान उपाध्यक्ष संजय तिवारी भी मौजूद रहे। मैच की स्कोरिंग योगेश चौहान ने की।

Next Story