कश्मीर से हटाई जाए धारा 370

पांचवे दिन भी जारी रहा श्रद्धांजलि और प्रदर्शन का दौर
-निज प्रतिनिधि-
गुना। कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना के पांचवे दिन भी श्रद्धांजलि और प्रदर्शन का दौर जारी बना हुआ है। सोमवार को भी विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तो बाजार एवं दुकान भी बंद रखकर विरोध जताया गया। इसके साथ ही आम चर्चाओं, बयानों और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी निकलकर सामने आ रहीं है। जहां लोग बदले की कार्रवाई का इंतजार करने में लगे हुए है तो सबसे बड़ी मांग धारा 370 कश्मीर से हटाए जाने की उठ रही है। लोगों का मानना है कि धारा 370 हटाए जाने का यहीं बिल्कुल सहीं समय है। पूरा देश सरकार के साथ है।
प्रतिष्ठान बंद कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को मोबाइल एसोसिएशन ने अपने प्रतिष्ठान आधे दिन तक बंद रखकर घटना का विरोध किया। इसके साथ ही एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। गुना मोबाइल एसोसिएशन के सचिव नीरज जैन ने बताया कि प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा प्रांत स्तर पर आयोजित की गई। इससे पहले गत दिवस मौन रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी।
खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
संजय स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों का स्मरण किया गया एवं दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से शहीदों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने प्रार्थना की गई। इस मौके पर अनिल बेलसरे, दुर्गेश सक्सेना, गोविंद सेन, राहुल तिवारी, सौरभ, सुनील कुशवाह, धीरेन्द्र चौबे आदि मौजूद थे।
हमले के विरोध में बाजार बंद
बजरंगगढ़ में आतंकी हमले के खिलाफ बाजार बंद रखा गया। इसके साथ ही आतंकवाद का पुतला भी फूंका गया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसी तारतम्य में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित उनके बलिदान को अविस्वरणीय बताया गया।
औदिच्य ब्राह्मण समाज ने दी श्रद्धांजलि
औदिच्य ब्राह्मण समाज ने शहीद सैनिकों को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अध्यक्ष पार्षद भट्ट, हरिवल्लभ शर्मा, रामेश्वर दयाल शर्मा, दिनेश औदिच्य, हरिप्रसाद शर्मा, चंद्रमोहन शर्मा, मनोज शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, गौरव भट्ट, यदुनंदन शर्मा, मुकेश शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, मुकेश भट्ट, विजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, गजेन्द्र प्रसाद शर्मा, चेतन व्यास मौजूद थे।
