एक ही दिन चली प्रशासन की हिटैची

एक ही दिन चली प्रशासन की हिटैची
X

फिर जस के तस हुए हालात, पूरे शहर में हालत खराब

-निज प्रतिनिधि-

गुना। भारी तामझाम के साथ जिला प्रशासन के मुखिया भास्कर लाक्षाकार एवं पुलिस महकमे के कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में शुरु हुई अतिक्रमण हटाओ मुहीम एक ही दिन चलकर थम गई है। शहर के अन्य हिस्सों में तो लोग कार्रवाई के पहुंँचने का इंतजार कर ही रहे है, वहीं हनुमान चौराहे पर भी हालात जस की तस होने लगे है। दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान फिर बाहर सडक़ पर जमाना शुरु कर दिया है तो टूटे कब्जे भी जोड़े जाने लगे है। इसके चलते प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े होने लगे है।

टेबिल पर बैठकर चलवाई थी मुहीम

कलेक्टर भास्कार लाक्षाकार एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में गत दिवस हनुमान चौराहे के एक हिस्से में अतिक्रमण हटाओ मुहीम चलाई गई थी। इतना ही नहीं, कलेक्टर, एसपी न सिर्फ पूरे समय मौके पर मौजूद रहे थे, बल्कि टेबिल पर बैठकर दिशा-निर्देश भी देते रहे थे।चंूकि दोनों ही अधिकारी पूरे जिले के मुखिया होते है, इसके मद्देनजर लगा था कि मुहीम में इस बार कुछ बेहतर निकलकर सामने आ सकेगा। अब अतिक्रमण हटाओ का पंजा कहाँ चलेगा? इसको लेकर चर्चाएं भी सुनने को मिलने लगी थीं, किन्तु तब से लेकर अब तक मुहीम का इंतजार ही हो रहा है।

पूरा शहर अतिक्रमणकर्ताओं के हवाले

पूरा शहर अतिक्रमणकर्ताओं के हवाले बना हुआ है। शहर के किसी भी हिस्से में चले जाईए। हर जगह आवागमन दुश्वार होगा और अतिक्रमण ही अतिक्रमण देखने को मिलेगा। शहर की सडक़ें कितनी चौड़ी और आवागमन कितना व्यवस्थित हो सकता है? यह रात के समय पता चलता है। वरना दिन में तो हर मार्ग पर आवागमन बाधित और जाम की समस्या सामने आती है।

अमले के पीठ फेरते ही जमने लगा था सामान

प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर लोगों में कितनी उपेक्षा है? इसका उदाहरण मुहीम के दिन ही देखने को मिल गया था। दरअसल कार्रवाई के बाद अमले ने पीठ फेरी ही थी कि दुकानदारों ने फिर से यथास्थान अपना सामान जमाना शुरु कर दिया था।

Next Story