गुस्से से भरकर रुंधे गले से बोले लोग : नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का

गुस्से से भरकर रुंधे गले से बोले लोग : नक्शे पर से नाम मिटा दो पापी पाकिस्तान का
X

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर दूसरे दिन कम नहीं हुआ गुस्सा और गम, श्रद्धांजलि का दौर जारी

शहर से लेकर गांव तक सुनाई दे रहा पाकिस्तान मुर्दाबाद, बंद, धरना के साथ हो रहीं शोकसभाएं

-निज प्रतिनिधि-

गुना। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का गुस्सा और गम दूसरे दिन भी कम नहीं हुआ है। शहर से लेकर गांव तक प्रदर्शन का दौर जारी है तो श्रद्धांजलि सभाएं भी हो रहीं है। आतंकी हमले के खिला लोग सड़कों पर है और चाहते है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुँह तोड़ जवाब दिया जाए, जिससे वो नापाक दुबारा ऐसा वहशीपन न दिखा पाए। प्रदर्शन, श्रद्धांजलि सभाओं में लोगों ने गुस्से से भरकर रुंधे गले से भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश का नाम नक्शे से मिटा दिला चाहिए। यहीं हमारे वीर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

खून की एक-एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा : झा

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि शहीदों का शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी। उनके खून की एक-एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा। पुलवामा का हमला आतंकवादियों की कायराना मानसिकता को दर्शाता है, साथ ही यह भी साबित करता है कि पिछले चार साल में आतंक के खिलाफ भाजपा सरकार में हुई कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए है। लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस वहशियाना हमले से देश का खून खौल उठा है और देशवासी बदले की कार्रवाई चाह रहे है। संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ के मुताबिक आंतक के खात्मे का वक्त आ चुके है, अब उसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जाएगी।

धरनावदा में बंद रखकर दी श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शोक और गुस्से का वातावरण है। इसी क्रम में धरनावदा में बाजार बंद रखकर लोगों ने शहीद सैनिकों को नमन् किया। इस मौके पर एक सभा भी आयोजित की गई। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने अपेक्षा की कि केन्द्र सरकार को इस हमले का मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए।

मोमबत्ती जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। नियमित प्रार्थना के बाद प्राचार्य अजय निगड़ीकर ने कह कि देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले ऐसे वीर सैनिकों को नमन् है। इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया।

रेलकर्मियों ने भी दी श्रद्धांजलि

रेलवे स्टेशन प्रांगण में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा शोकसभा आयोजित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डीईएन ऋषि यादव, एईएन केके निगम, वीके सिंह समेत शहर के कई लोग शामिल हुए। इसके साथ ही गुना और आरोन में नेकी की दीवार पर भी श्रद्धांजलि सभा की गई। मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तो पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान ओमप्रकाश बांदेल, एससी गोयल, बृजेंद्र राजपूत, राकेश जैन, पवन श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, अजय धाकड़ शामिल रहे।

भाजपा का धरना आज

हमले के विरोध में भाजपा द्वारा कल 17 फरवरी को धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। धरना नपा के सामने दोपहर 1 बजे दिया जाएगा। विकास जैन नखराली ने बताया कि धरना आतंकवाद के खिलाफ दिया जा रहा है।

मधुसूदनगढ़ में नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

मधुसूदनगढ़ में शहीद सैनिकों को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सडक़ों पर मोमबत्ती जुलूस निकाला गया और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान शोक और गुस्से का मिलाजुला वातावरण देखने को मिला। लोगों ने आतंक को जड़ से खत्म करने की मांग की।

भारत को छोड़ना होगा संयम, देना होगा माकूल जवाब

राघौगढ़ के लोगों ने कहा कि भारत को अब आतंक के खिलाफ संयम छोडक़र पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा देनी चाहिए। जिससे यह सांप फिर से फन न फैला सके। इसके साथ ही देश में छिपे गद्दारों को भी सबक सिखाने की मांग की गई। इस मौके पर नगर के प्रमुख चौराहे पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान ईश्वर से मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

भाविप ने भी कहा कि- मुँह तोड़ जवाब दो

समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद ने भी आतंकवाद को मुँह तोड़ जवाब देने की बात कही है। हमले के विरोध में शनिवार शाम को जयस्तम्भ चौराहे पर परिषद ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर अध्यक्ष अनिरुद्ध सेंगर, सचिव नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद कृष्णानी, दिलीप सक्सेना, जितेंद्र वर्मा, मनीष भार्गव, दिनेश शर्मा, आशीष मंगल, घनश्याम रघुवंशी, मधुकर वर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, मोहम्मद तनवीर, राजीव पांडेय, अमिताभ गुप्ता, अभिषेक वर्मा, ऋषिकेश भार्गव, रूपम, अंजलि, श्रीमती गलोरी, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती कीर्ति गुप्ता, देवेंद्र भार्गव श्रीमती आभा सक्सेना, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,अशोक शर्मा मौजूद थे।

मौन रैली निकालकर जताया विरोध

हमले के विरोध में गुना मोबाइल एसोसिएशन ने मौन रैली निकाली। रैली के बाद जयस्तम्भ चौराहे पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष मंगल ने कहा देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जवानों पर पूरे देश को गर्व है। इस दौरान केशव शर्मा, मनोज जैन, गोपाल ओझा, राम श्याम गर्ग, प्रदीप शर्मा, , श्याम सोनी, राकेश जैन, संतोष धाकड़, अभिषेक जैन, वैभव जैन, राहुल जैन पंकज जैन, सौरव जैन, मनीष जैन मौजूद थे। इसके साथ ही शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विनीता विजयवर्गीय ने इस घटना को जघन्य कृत्य बताते हुए उसकी निन्दा की ।

Next Story