पहले योग अभ्यास कराया, फिर रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

X
By - Naveen |10 Feb 2019 9:29 PM IST
Reading Time: -निज प्रतिनिधि-
गुना। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में योग प्रचारक अजीत यादव द्वारा चक हरिपुर में निशुल्क पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । योग शिविर में प्रतिदिन योग साधकों को विधिवत तरीके से संपूर्ण योगाभ्यास कराए गए । जिसमें प्राणायाम एआसन एसूर्य नमस्कारए सूक्ष्म व्यायामए योगीग जोकिंग, 12 दण्ड 8 बैठकों का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही शिविर में रोगानुसार भी योग का प्रशिक्षण दिया गया । इसी क्रम में योग शिविर के मध्य में हवन करवाकर वातावरण और विचारों को शुद्ध करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता अभियान, योग जागरणए नशा मुक्ति रैली भी इस अवसर पर निकाली गई । योग शिविर में जैम सिंह, वीरेंद्र, मोनू, आकाश, बंटी, नीलम, सुमित्रा, संजना, रान, सुष्मिता, मंजू आदि योग साधक गण उपस्थित रहे
Next Story
