आवागमन के लिए रहवासियों ने की रास्ता देने की मांग

आवागमन के लिए रहवासियों ने की रास्ता देने की मांग
X

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर के वार्ड क्रमांक 1 नानाखेड़ी के पीछे रहने वाले लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में अपने आवागमन के लिए रास्ता देने की मांग उन्होने की है। छोटू, रजनी, कालू, राजू, बसंती, दिनेश, पकंज आदि ने बताया कि नानाखेड़ी में शासकीय स्कूल के पीछे इन दिनों बाउण्ड्रीवॉल कराई जा रही है। अगर यह बाउण्ड्रीवॉल बन जाती है तो उनके घर आने जाने के लिए रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा। स्थिति यह बनेगी कि वह अपने घर तक नहीं जा पाएंगे। जिससे काफी समस्या पैदा होगी। रहवासियों का कहना है कि बाउण्ड्रीवॅाल में से उन्हे अपने घर तक आने-जाने के लिए रास्ता दिया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र के कई परिवारों के घर का रास्ता इस बाउण्ड्रीवॉल से बंद हो जाएगा।

Next Story