रातों रात शटर लगाकर चुनवा दी दीवार

रातों रात शटर लगाकर चुनवा दी दीवार
X

चाय की दुकान पर व्यापारी का कब्जा, गरीब की नहीं हो रही सुनवाई

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर के जीनघर क्षेत्र में एक छोटी सी चाय की दुकान को रातों-रात शटर लगाकर एक बड़े व्यापारी द्वारा दीवार से चुनवा दिया गया। इतना ही नहीं दुकान का सामान भी कब्जा लिया। इस आशय की शिकायत दुकानदार ने पुलिस, प्रशासन को की है, किन्तु कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते दुकानदारों के परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है।

15-20 साल से चला रहा दुकान

हिलगना निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र नारायण सिंह बजरंगगढ़ मार्ग स्थित जीन घर में पिछले 15-20 साल से चाय की छोटी सी दुकान चला रहे थे। इसी दुकान के माध्यम से लक्ष्मण और अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। इसी दौरान गत दिवस रात्रि में एक व्यापारी द्वारा उनकी दुकान की दीवार तोड़क़र अलग से दीवार चुन दी गई। इतना ही नहीं, दुकान की शटर की अंदर से बैल्डिंग
भी कर दी गई ।

नहीं उठा दुकान का शटर

लक्ष्मण सिंह के मुताबिक वह रोज की तरह सुबह जब दुकान खोलने पहुँचा तो काफी कोशिशों के बाद भी अंदर से बैल्डिंग होने के कारण दुकान का शटर नहीं उठा। बाद में उसे दुकान को चुने जाने का पता चला। लक्ष्मण ने बताया कि दुकान पर चाय बनाने के बर्तनों के अलावा ट्यूबवेल मोटर और अन्य सामान रखा है, जिस पर कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद एसपी, टीआई, नगर पालिका एवं तहसीदार को इस संबंध में शिकायत की गई, किन्तु अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


Next Story