विद्या भवन स्कूल में मातृत्व दिवस का आयोजन

विद्या भवन स्कूल में मातृत्व दिवस का आयोजन
X

- निज प्रतिनिधि -

गुना। विद्या भवन पब्लिक स्कूल के प्रंागण मे मातृत्व दिवस का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल बैंड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात मातृत्व दिवस के इस अवसर पर डॉं. श्रीमति अराधना विजयवर्गीय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की। सरस्वती वन्दना कर प्रचार्य डॉ. हरिओम सिंह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। क्रिऐटिव डायरेक्टर श्रीमति स्नेहा खण्डूजा द्वारा अपने विचार प्रस्तुत कर मॉ के महत्व के बारे मे बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा माताओं को बच्चों के शरीरिक व मानसिक विकास से अवगत कराते हुए उनका मार्गदर्शन किया । इस दौरान माताओ व बच्चों ने गतिविधियों मे भाग लिया। जिसमें आर्ट एण्ड क्रफट, ट्रेजर हंट, वौल थ्रोइग, पेपर डांस, रैम्प वोक शामिल हैं। कर्यक्रम के अतं मे क्रिऐटिव डायरेक्टर श्रीमति स्नेहा खण्डूजा द्वार पुरूस्कार वितरण कर माताओ व बच्चो को सम्मानित किया गया।

Next Story