समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर सडक़ तक बैठे दिव्यांग

- निज प्रतिनिधि -
गुना। समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को दिव्यांग कलेक्ट्रेट से लेकर सडक़ तक पहुंचे। जहां एक ओर समस्या के निराकरण के लिए जनसुनवाई में दिव्यांगों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज काराई वहीं शाम को हनुमान चौराहे पर भी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।
मामले के अनुसार जिले भर के दिव्यांगो ने प्रशासन के समक्ष दस्तक दी। दिव्यांगों का कहना था कि अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के फेर में उन्हें सुब से लेकर शाम तक परेशान होना पड़ता है, इस दौरान ठंड के दिनों में भी उन्हें बाहर पत्थर पर भूखे-प्यासे बैठकर जांच के लिए इंतजार करना पड़ता है। यही नहीं इस दौरान चिकित्साकर्मियों का अभद्र व्यवहार भी उन्हें झेलना पड़ता है। इस दौरान कलेक्टर से मिलने की बात कही, लेकिन वे आज सुबह ही यहां से आरोन के लिए निकल चुके थे। नतीजा लंबे समय बाद अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षेप पर से मामला तत्समय सुलझा। और व्यवस्थाओं में सुधार का आश्वासन दिया। इस दौरान दिव्यांग सेवा संस्थान के बैनर तले एकत्रित दिव्यांगों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन देकर पूर्व से उठाई जाती रही समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। ज्ञापन में भूमि आवंटन नहीं किये जाने पर रोष जताते हुए कहा कि आवंटित भूमि पर उद्योग लगाकर दिवयांगों को रोजगार देने की योजना है, लेकिन इसके बाद भी आज तक भूमि आवंटन नहीं दिया गया। इसी तरह ज्ञापन में सभी शासकीय कार्यालयों में कैंटीन व स्टेशनरी दुकानें खुलवाकर दिव्यांगों को दिए जाने , सभी बसों में दिव्यांगों को किराए में 50 फीसदी की छूट दिए जाने एवं अस्पताल में सौलेते व्यवहार पर रोक लगाने की मांग की गई।
सड़क पर बताई समस्या
समस्याओं की मांग को देर शाम को दिव्यांग हनुमान चौराहे के पास बैठ गए और अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया। इस दौरान नपा अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा ने भी दिव्यांगों की समस्या सुनी। बाद में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दिव्यांगों की समस्या सुनी। दिव्यांग काफी आक्रोशित थे। और अपनी समस्या को लेकर शीघ्र ही निराकरण की मांग कर रहे थे।
