मासूम का सहारा लेकर चोरी करने वाले पुलिस गिरफ्त में

मासूम का सहारा लेकर चोरी करने वाले पुलिस गिरफ्त में
X

एक लाख 62 हजार व आभूषण चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

- निज प्रतिनिधि -

गुना। मासूम का सहारा लेकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजमा देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को चोरी की बारदात का खुलासा मीडिया के समक्ष किया। मामले के अनुसार विगत 28 जनवरी को एबी रोड स्थित एक होटल में चल रही टीका रस्म के दौरान होटल के एक कमेरे की अलमारी में से अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रॉली बैंग उड़ा लिया गया था, जिसमें एक लाख 62 हजार रूपये नगद सहित चांदी के आभूषण व कपड़े थे।

उक्ताशय की शिकायत कैंट थाने में अभिषेक रघुवंशी द्वारा की जाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर कैंट टीआई उमेश मिश्रा ने एसआई अंकित बनोधा, प्रधान आरक्षक गर्जन सिंह, आरक्षक राममोहन दुबे, ऋषभ तोमर सहित सायबर सेल प्रभारी मसीह खान व सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सेंगर को विशेषत रूप से लगाया था। इसी बीच घटना स्थल के पास तत्समय एक ऑल्टो कार देखे जाने व उसमें एक बच्चे सिहत 6 लोग होने की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे गए तो गाड़ी का नंबर एमपी 09 एचई 6489 सामने आया। जो कि विवेक पुत्र रणधीर के नाम पर दर्ज है, इसी बीच गत दिवस उक्त वाहन एबी रोड पर वंदना ढोबे पास खड़े होने व कुछ संदिग्धों के दिखने की सूचना पर से पुलिस टीम ने मोके पर पहुंचकर गाड़ी में संदिग्धों से पूछताछ की तो उनके नमा दीपक उर्फ डीपी पुत्र बाबूलाल, जसवंत, राकेश अहिवार के रूप में सामने आए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों द्वारा 8 वर्ष के बच्चे का उपयोग चोरी की वारदातों को अंजमा देने में किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस सफलता में शामिल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Story