प्रियंका पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

X
By - Naveen |5 Feb 2019 6:56 PM IST
Reading Time: -निज प्रतिनिधि-
गुना। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बढ़ेरा को लेकर सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी की शिकायत को लेकर महिला कांग्रेस ने सोमवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में अशोभनीय टिप्पणी करने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। इससे पहले महिला नेत्रियों ने प्रदर्शन भी किया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वंदना मांडरे व जिलाध्यक्ष अलका बिंदल के नेतृत्व में महिला नेत्रियां हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुईं। यहंा उन्होने प्रदर्शन किया। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक प्रिसंका के खिलाफ सोशल मीडिया पर अवांछनीय फोटो डाले जा रहे हैं, टिप्पणी हो रहीं है। इस दौरान राजकुमारी खरे, प्रेमलता सुमोनिया, परवीन बानो, लीला बाई आदि उपस्थित रहीं।
Next Story
