महिलाओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव

-निज प्रतिनिधि-
गुना। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक चाचौड़ा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीनागंज में मद्यपान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को उनके परिवार, आसपड़ोस व ग्राम में नशा करने वाले लोगों को समझाइश देने एवं नशा छोडऩे हेतु वातावरण तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। परामर्शदाता श्रीधर शर्मा ने छात्राओं, परिवारजन पड़ोस में रहने वाले लोग, आंगनबाड़ी केंद्र व समूह सदस्यों से चर्चा कर नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। जेपी शर्मा ने समूह की महिलाओं से कहा कि जिस गली और मोहल्ले में शराब की दुकान बंद करवाना चाहती हैं वहां की आधी से ज्यादा महिलाएं हस्ताक्षर कर एक आवेदन एसडीएम को दें। गोष्ठी में केपी सिंह राठौर, परामर्शदाता श्रीधर शर्मा, नितिन दुबे, बसंत शर्मा, राजवीर सिंह लोधा, प्राचार्य जेपी शर्मा, प्रदीप मिश्रा, अनीता शर्मा मौजूद थे।
