लाइफ मेंस बियर गुजरात ने जीता फाइनल

लाइफ मेंस बियर गुजरात ने जीता फाइनल
X

बीसीएस हॉस्टल की टीम को 47 रनों से हराया

-निज प्रतिनिधि-

गुना। शहर के रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे 26 वें राजेंद्र सिंह रघुवंशी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट पर लाइफ मेंस बियर गुजरात ने कब्जा जमा लिया है। रविवार को खेले गए फाइलन मुकाबले में उसने बीसीएस हॉस्टल की टीम को 47 रनों से शिकस्त दी। मैच के प्रारंभ में लाइफ मेंस बियर गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जो सही साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 148 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी बीसीएस हॉस्टल बीना झांसी की टीम मात्र 101 रन पर ही ढेर हो गई।

37 गेंद में ठोंके 83 रन

मैच में लाइफ मेंस बियर गुजरात की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन कांजी पटेल का रहा। जिन्होंने 37 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में मात्र 16 रन देकर 1 विकेट भी झटका। इस शानदार प्रदर्शन के लिए पटेल को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिया गया है। मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे और उन्होने खिलाडिय़ों का जमकर उत्साहवर्धन भी किया। मैदान दर्शकों से खचाखच भरा देखने को मिला। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसौेदिया ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका सुमित सक्सेना, लक्ष्मण भंडारी ने निभाई।

Next Story