पनडुब्बी तोड़ी, जेसीबी को किया जब्त

पनडुब्बी तोड़ी, जेसीबी को किया जब्त
X

लंबे समय से हो रहा है नदी में अवैध उत्खनन

-निज प्रतिनिधि-

गुना। जिले में जामनेर मधुसूदनगढ़ क्षेत्र अतंर्गत पार्वती नदी पर रेत के अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने एक बार फिर कार्रवाई की है। नदी में पनडुब्बी एवं जेसीबी के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। कार्रवाई के लिए पहुँची टीम ने जहां पनडुब्बी को तोड़ दिया गया तो जेसीबी को जब्त कर लिया है। जब्त जेसीबी को जामनेर थाने में रखा गया है।

किशनगढ़ गांव में की कार्रवाई

खनिज विभाग की टीम ने किशनगढ़ गांव में कार्रवाई की। शनिवार को जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, सर्वेक्षक सोन श्रीवास सहित अमला मौके पर पहुँचे। उन्होने देखा कि नदी में पनडुब्बी लगाकर बकायदा जेसीबी मशीन के जरिए रेत निकाली जा रही है। टीम को देखते हुए मौके पर काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए। इसके साथ ही एक ट्रेक्टर ट्रॉली भी चल रही थी, जिसे चालक लेकर भाग गया। टीम ने पनडुब्बी को जहां तोड़ दिया तो जेसीबी को जब्त कर लिया।

नहीं थम रहा अवैध उत्खनन

पार्वती नदी पर अवैध उत्खनन थम नहीं रहा है। चांचौडा़, मधुसूदनगढ़, जामनेर आदि क्षेत्रों से निकली नदी पर जगह-जगह अवैध उत्खनन कर रेती निकाली जा रही है। इसके लिए खनिज माफिया नदी में पनडुब्बी लगा देते है और जेसीबी लगाकर रेत निकालते है और फिर ट्रेक्टर-ट्रॉली से उसका परिवहन करते है। इसको लेकर पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, किन्तु माफियाओं की गिरफ्तारी न होने से सिलसिला रुक नहीं रहा है।

Next Story