सीएमओ ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, दिए निर्देश

X
By - Naveen |2 Feb 2019 10:35 PM IST
Reading Time: -निज प्रतिनिधि-
गुना। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा के साथ नवागत सीएमओ संजय श्रीवास्तव भी गंभीर है। यहीं कारण है कि पदभार संभालने के बाद उन्होने अपनी पहली ही बैठक में े सफाई व्यवस्था सुधाने के निर्देश अमले को दिए थे। इतना ही नहीं, सीएमओ खुद अपने निर्देशन में न सिर्फ सफाई करा रहे है, बल्कि कार्य का निरीक्षण करने में भी लगे हुए है। शनिवार को भी उन्होने नपाधिकारियों के साथ शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री श्रीवास्तव इस दौरान वार्ड क्रमांक 1, 2 , 3, 4,17,18 में पहुँचे। इस दौरान उन्होने सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक तेज सिंह यादव, उप यंत्री सुलभ पाठक आदि मौजूद रहे।
Next Story
