रितु परिवहन उपनिरीक्षक तो सचिन बने नायब तहसीलदार

-निज प्रतिनिधि-

गुना। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में शहर के युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। इसमें तीन युवाओं का चयन हुआ है। जिसमें सचिन पुत्र सूर्यप्रकाश भार्गव, रितु रघुवंशी एवं अनु जैन शामिल है। सचिन ने जहां प्रथम प्रयास में ही नायब तहसीलदार का पद हासिल किया है तो वहीं रितु रघुवंशी परिवहन उप निरीक्षण के पद पर चयनित हुई हैं।सचिन ने बताया कि उन्होंने जेपी कॉलेज से 2016 में इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद प्रशासनिक सेवा में आने के लिए तैयारी शुरू की, वहीं रितु भी पहले ही प्रयास में सफल हुईं। उन्होंने साक्षात्कार में 162 अंक प्राप्त कर एक कीर्तिमान भी बनाया। इसके साथ ही अनु जैन भी नायाब तहसीलदार बनीं हैं। अनु वर्तमान में मंडी इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। इसके साथ ही तनु जैन पुत्र प्रदीप जैन का सीए पद पर चयन हुआ है। तनु ने भी अपने पहले प्रयास के तहत ही सफळता हासिल किए है। इन सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार के साथ ही शिक्षक महेश शिवहरे को दिया है। सभी छात्रों का कहना है कि यह अपने प्रयास अभी भी जारी रखेंगे और सिविल सेवा के उच्च पदों का प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। युवाओं का कहना है कि अगर लक्ष्य बनाकर मन में दृढ़ संकल्प लेकर कोई काम किा जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। शिक्षक महेश शिवहरे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Next Story